फ्राइडे को जारी रिजल्ट में अब की बार 83.75 प्रतिशत स्टूडेंट्स को पास डिक्लेयर किया गया है, जो लास्ट इयर की तुलना में 12.93 प्रतिशत अधिक है। रिजल्ट डिक्लेयर करते हुए बोर्ड के डायरेक्टर वासुदेव यादव ने बताया कि बाराबंकी के महारानी लक्ष्मीबाई मेमोरियल गल्र्स कॉलेज की पूजा यादव, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की आकांक्षा सिंह व बीआरजीपी हायर सेकेंड्री स्कूल के अन्ना यादव ने 96.5 परसेंट माक्र्स के साथ हाईस्कूल टॉप किया है।

Girls हैं सबसे आगे

इंटर की तरह ही हाईस्कूल रिजल्ट में भी गल्र्स, ब्वॉयज पर भारी पड़ी हैं। तीन टॉपर में दो गल्र्स ने अपना नाम दर्ज कराकर जहां अपने वर्चस्व का डंका बजाया है वहीं पासिंग परसेंटेज में भी वे ब्वॉयज से 9.34 प्रतिशत आगे रही हैं। ब्वॉयज का पासिंग परसेंटेज 79.61 प्रतिशत और गल्र्स का परसेंटेज 88.95 प्रतिशत रहा है। बता दें कि एग्जाम में कुल 3559196 स्टूडेंट अपीयर हुए थे, जिसमें ब्वॉयज की संख्या 1979928 और गल्र्स की संख्या 1579268 थी। एग्जाम में पास होने वाले ब्वॉयज की संख्या 1576144 और गल्र्स की संख्या 1404769 रही है।

9869 centres  पर हुआ था exam

यूपी बोर्ड ने टेंथ के एग्जाम के लिए पूरे स्टेट में 9869 एग्जामिनेशन सेंटर बनाए थे। इन सेंटर्स पर 16 मार्च से दो अप्रैल के बीच कंडक्ट कराए गए एग्जाम में 3365675 संस्थागत व 193521 व्यक्तिगत स्टूडेंट शामिल हुए। जिसमें संस्थागत स्टूडेंट्स का पासिंग परसेंटेज 84.36 प्रतिशत व व्यक्तिगत का पासिंग परसेंट 73.18 प्रतिशत रहा है। यानी एग्जाम में पास हुए संस्थागत स्टूडेंट्स की संख्या 2839303 व व्यक्ति स्टूडेंट्स की संख्या 141610 है।

National News inextlive from India News Desk