-इलाहाबाद के बिजनेसमैन बदमाशों के लिए बन गए हैं साफ्ट टारगेट

-सिक्योरिटी नहीं होने पर आसानी से करते हैं लूट

-बड़े व्यापारी खासतौर पर बनते हैं टारगेट

<-इलाहाबाद के बिजनेसमैन बदमाशों के लिए बन गए हैं साफ्ट टारगेट

-सिक्योरिटी नहीं होने पर आसानी से करते हैं लूट

-बड़े व्यापारी खासतौर पर बनते हैं टारगेट

ALLAHABAD:

ALLAHABAD: आप सिटी में रहते हैं, बिजनेस करते हैं। सुबह घर से निकलते हैं और देर रात लौटते हैं। दुकान पर कोई गार्ड नहीं रखा है। अपने साथ भी बॉडीगार्ड नहीं लगाया है। घर से लेकर ऑफिस तक कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। तो आपको बेहद एलर्ट रहने की जरूरत है। क्योंकि ऐसे बिजनेसमैन की ही तलाश बदमाशों को है। वे आपको आसानी से टारगेट बनाकर लूट सकते हैं। क्योंकि शहर में हालिया ऐसी ही वारदातें हो रही हैं। इसे न तो पुलिस रोक पाने में समर्थ है और न ही किसी घटना का अब तक खुलासा कर सकी है। नजीता अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

सिक्योरिटी का कर लें इंतजाम

शहर में हो रही घटनाओं पर गौर करें तो पता चलता है कि जरा सी चूक होने पर बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। लाखों का कारोबार है पर कोई सिक्योरिटी नहीं है। न तो सीसीटीवी कैमरा लगा है और ना ही कोई गार्ड है। ऐसे शॉप को बदमाश आसानी से टारगेट बना लेते हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं तो वे पुलिस पर भी सीधे अटैक करने से परहेज नहीं करते। आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी सिक्योरिटी आपके हाथ में ही है।

कैश को लेकर एलर्ट रहें

ज्यादातर बदमाशों ने उस वक्त व्यापारियों को टारगेट बनाया है जब वे कैश लेकर चलते हैं। कैश लेकर आफिस से घर निकलने के दौरान ही उनपर हमला हुआ है। चाहे तो वह रास्ते में लूट लिए गए हों या फिर घर पहुंचते ही उन पर हमला हुआ हो। कोई सिक्योरिटी का इंतजाम न होने से वे आसानी से टागरेट बन जाते हैं। कई व्यापारियों के साथ गोली मार का लूट की घटनाएं के बाद अब कोई गन प्वाइंट पर होने पर विरोध की हिम्मत भी नहीं जुटा पाता।

<आप सिटी में रहते हैं, बिजनेस करते हैं। सुबह घर से निकलते हैं और देर रात लौटते हैं। दुकान पर कोई गार्ड नहीं रखा है। अपने साथ भी बॉडीगार्ड नहीं लगाया है। घर से लेकर ऑफिस तक कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है। तो आपको बेहद एलर्ट रहने की जरूरत है। क्योंकि ऐसे बिजनेसमैन की ही तलाश बदमाशों को है। वे आपको आसानी से टारगेट बनाकर लूट सकते हैं। क्योंकि शहर में हालिया ऐसी ही वारदातें हो रही हैं। इसे न तो पुलिस रोक पाने में समर्थ है और न ही किसी घटना का अब तक खुलासा कर सकी है। नजीता अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।

सिक्योरिटी का कर लें इंतजाम

शहर में हो रही घटनाओं पर गौर करें तो पता चलता है कि जरा सी चूक होने पर बदमाश आसानी से वारदात को अंजाम देकर निकल जाते हैं। लाखों का कारोबार है पर कोई सिक्योरिटी नहीं है। न तो सीसीटीवी कैमरा लगा है और ना ही कोई गार्ड है। ऐसे शॉप को बदमाश आसानी से टारगेट बना लेते हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं तो वे पुलिस पर भी सीधे अटैक करने से परहेज नहीं करते। आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि आपकी सिक्योरिटी आपके हाथ में ही है।

कैश को लेकर एलर्ट रहें

ज्यादातर बदमाशों ने उस वक्त व्यापारियों को टारगेट बनाया है जब वे कैश लेकर चलते हैं। कैश लेकर आफिस से घर निकलने के दौरान ही उनपर हमला हुआ है। चाहे तो वह रास्ते में लूट लिए गए हों या फिर घर पहुंचते ही उन पर हमला हुआ हो। कोई सिक्योरिटी का इंतजाम न होने से वे आसानी से टागरेट बन जाते हैं। कई व्यापारियों के साथ गोली मार का लूट की घटनाएं के बाद अब कोई गन प्वाइंट पर होने पर विरोध की हिम्मत भी नहीं जुटा पाता।

Attack on cash

Attack on cash

तरुण सांवला-बुधवार की रात तरुण सांवला को बदमाशों ने टागरेट बनाया। वह कैश लेकर रात में अपने घर पहुंचे थे। इस दौरान घर के बाहर ही बदमाशों ने अचानक से धावा बोल दिया। तीन लाख रुपए से भरा बैग लेकर बदमाश भाग निकले।

आरपी गुप्ता- इलाहाबाद के सरिया के फेमस बिजनेसमैन आरपी गुप्ता अपने शॉप से घर जाने के लिए निकले थे। हाथ में दो लाख रुपए से भरा बैग था। केवल रोड पार कर उन्हें घर जाना था। इतनी दूरी पर बदमाशों ने धावा बोला और बैग लूट ले भागे। 22 मई 2014 को हुई इस लूट केस में पुलिस को अभी तक कोई क्लू हाथ नहीं लगा।

चेतन सांवला -तरुण के भाई चेतन सांवला के साथ भी यही हुआ था। 2010 में वह अपने ऑफिस से घर पहुंचे थे। गेट पर ही बदमाशों ने धावा बोल दिया। उन्हें गोली मार दी और लाखों रुपए लूट कर भाग निकले। इस हमले में स्पॉट पर ही उनकी मौत हो गई थी।

<

तरुण सांवला-बुधवार की रात तरुण सांवला को बदमाशों ने टागरेट बनाया। वह कैश लेकर रात में अपने घर पहुंचे थे। इस दौरान घर के बाहर ही बदमाशों ने अचानक से धावा बोल दिया। तीन लाख रुपए से भरा बैग लेकर बदमाश भाग निकले।

आरपी गुप्ता- इलाहाबाद के सरिया के फेमस बिजनेसमैन आरपी गुप्ता अपने शॉप से घर जाने के लिए निकले थे। हाथ में दो लाख रुपए से भरा बैग था। केवल रोड पार कर उन्हें घर जाना था। इतनी दूरी पर बदमाशों ने धावा बोला और बैग लूट ले भागे। ख्ख् मई ख्0क्ब् को हुई इस लूट केस में पुलिस को अभी तक कोई क्लू हाथ नहीं लगा।

चेतन सांवला -तरुण के भाई चेतन सांवला के साथ भी यही हुआ था। ख्0क्0 में वह अपने ऑफिस से घर पहुंचे थे। गेट पर ही बदमाशों ने धावा बोल दिया। उन्हें गोली मार दी और लाखों रुपए लूट कर भाग निकले। इस हमले में स्पॉट पर ही उनकी मौत हो गई थी।

Attack in Show room

Attack in Show room

डी डमॉस -जनवरी ख्0क्क्, सिविल लाइंस एरिया में स्थित डायमंड ज्वैलरी शोरूम में नकाबपोश बदमाशों ने कारबाइन लेकर हमला किया। शोरूम के ओनर धु्रव अग्रवाल की गोली मार हत्या कर दी और पांच करोड़ की ज्वैलरी लूट कर भाग निकले।

महाजन ज्वैलरी शॉप-सिविल लाइंस एरिया में स्थित महाजन ज्वैलर्स शॉप में ख्0क्ख् में बदमाशों ने धावा बोला था। आसानी से बदमाशों ने लाखों की ज्वैलरी लूट ली और बाइक लेकर भाग निकले। आज तक इस लूट केस में भी पुलिस को कोई क्लू हाथ नहीं लगा।

ज्वैलरी शॉप-सर्राफा मंडी एरिया में सोनू के ज्वैलरी शॉप को दो लड़कों ने टारगेट बनाया। ज्वैलरी खरीदने के बहाने पहुंचे बदमाशों ने अंदर पहुंचकर बिजनेसमैन को गन प्वाइंट पर लेकर लाखों की ज्वैलरी लूट ले गए। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों का हुलिया पता चला था, लेकिन अभी तक आरोपी सलाखों से बाहर हैं।

----

अभी तक लूट केस में कोई क्लू नहीं मिला। पुलिस ने एक बदमाश को पकड़ा था लेकिन उसने लूट नहीं की थी। पुलिस पहले चौराहे पर दिख जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। इसलिए रात में आसानी से व्यापारियों को लूटा जा रहा है।

प्रियंक गुप्ता, बिजनेसमैन कटरा

भुक्तभोगी

-----

अगर घर से दुकान पहुंचे, ताला टूटा नहीं मिला और सही सलामत रात में घर पहुंच गए तो यह व्यापारियों का उस दिन का सौभाग्य है। हम तो सभी सर्राफा व्यापारियों से यही कहते हैं कि अपनी सिक्योरिटी का इंतजाम खुद ही कर लो। पुलिस पर भरोसा करना ठीक नहीं। कुछ दिन पहले ही सोनू अग्रवाल के यहां लूट करने वाले नहीं पकड़े गए। इससे बुरा और क्या हो सकता है।

कुलदीप सोनी

सर्राफा व्यापारी

-----

बहुत मुश्किल हो गया व्यापारियों को अपना बिजनेस संभालना। किसके साथ कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता। बदमाशों का आतंक इतना बढ़ गया है कि वे कहीं भी किसी को भी अपना शिकार बना ले रहे हैं। लगातार लूट, डकैती हो रही है। बदमाशों के पकड़े नहीं जाने के कारण वारदातें बढ़ रही हैं।

सतीश केसरवानी

व्यापारी नेता