सब स्टेशन पर हुआ पथराव

भीषण गर्मी के वाबजूद टोरेंट पावर पब्लिक की एक नहीं सुन रही है। कंप्लेन नम्बर 2424554 पर रिस्पॉन्स मिल नहीं रहा है। सब स्टेशन संपर्क करने से कोई फायदा नहीं है। यहां से पब्लिक को टोरेंट के कंप्लेन नम्बर पर ही फोन करने को कह कर टरका दिया जाता है। यही वजह है कि पब्लिक आक्रोशित हो उठती है। संडे ईवनिंग टाइम से गुल हुई बिजली जब आधी रात तक नहीं आई तो आवास विकास कॉलोनी के लोगों का धैर्य जवाब दे गया। यहां सैकड़ों लोगों की भीड़ ने सेक्टर आठ स्थित बिजली घर को घेर लिया। गुस्साए लोगों में से कुछ एक ने सब स्टेशन पर पथराव भी कर दिया।

बंधक बना पीटा

मामले के अनुसार ट्रांस यमुना कॉलोनी फस्र्ट फेस एरिया में सुबह से ही बिजली तंग कर रही थी। इसको लेकर लोगों ने फोन पर कंप्लेन भी की। पूरे दिन की भयंकर गर्मी में बिजली न मिलने से लोग खासे परेशानी में रहे। ऊपर से कंप्लेन पर सुनवाई न होने से गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। नतीजा, शाम तकरीबन साढ़े चार बजे जब टोरेंट पावर की टीम मौके पर पहुंची तो हेरिटेज पब्लिक स्कूल के पास पब्लिक ने टीम को घेर लिया। लोगों ने टीम के साथ मारपीट की। इसके बाद में जेई सुनील शर्मा को पास की एक किराना दुकान पर बंधक बनाकर बैठा लिया। मामला टोरेंट के आकाओं तक पहुंचा। सूचना थाना एत्माद्दौला को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने टोरेंट पावर के जेई को भीड़ से मुक्त कराया।

वाइस प्रेसीडेंट, ये पब्लिक है

बिजली कटौती, कंप्लेन पर सुनवाई नहीं। नतीजा, मंडे को बल्केश्वर की जनता निवर्तमान पार्षद कुंदनिका शर्मा के साथ टोरेंट पॉवर के वाइस प्रेसीडेंट अमर नाथ सिंह से मिलने जा पहुंची। कुंदनिका ने वाइस प्रेसीडेंट को बल्केश्वर एरिया की पब्लिक की तकलीफों से अवगत कराते हुए दिक्कतें दूर करने अन्यथा आन्दोलन को फेस करने की वार्निंग दी। निवर्तमान पार्षद के तेवर देखकर टोरेंट के वाइस प्रेसीडेंट अमरनाथ सिंह ने बल्केश्वर एरिया को फॉल्ट से बचाने के लिए ट्रांसफार्मर और लाइन्स को दुरुस्त कराने, कंप्लेन सुनने के लिए सब स्टेशन पर ही बिलिंग के साथ व्यवस्था करने, कंप्लेन के निस्तारण न होने की सिचुएशन में जवाबदेही के लिए दो अधिकारियों की नियुक्ति करने, एरिया में नए कनेक्शन और लोड की दिक्कतें दूर करने के लिए कैम्प लगवाने के इंतजामात करने का भरोसा दिलाया। कुंदनिका के साथ नंदी महाजन, श्याम किशन गुप्ता, डब्बू पंडित, केदार ठाकुर, सत्यवीर, ब्रह्रïा, शिवकुमार गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।