पांच टीचर्स की है टीम

इंटरनेशनल टीचर्स एक्सचेंज प्रोग्र्राम के तहत सेनेगल से पांच टीचर्स की टीम रांची आई हुई है। ये टीचर्स सिटी के सेंट जेवियर्स स्कूल के टीचर्स को ट्रेनिंग दे रहे हैैं। इनके बीच एजूकेशन सिस्टम पर भी डिस्कशन हो रहा है। इस टीम में एदियेरा साई, चेख मैके,आमदाउ थियाम, अहमोदाउ तियारे और लतीफ दियउ शामिल हैं।

झूमने लगे टीचर्स
वेडनसडे को सेंट जेवियर्स स्कूल के ऑडिटोरियम का नजारा उस वक्त देखने लायक था, जब सेनेगल से आए टीचर्स की टीम ने अपने डांस से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। खासकर सेंट जेवियर्स के टीचर्स ने सेनेगल से आए टीचर्स से अफ्रीका सांग पर डांस करने का रिक्वेस्ट किया। इसके बाद जब अफ्रीकन सांग पर जब वे डांस परफॉर्म कर रहे थे तो वहां मौजूद हर कोई उनकी तस्वीर को अपने कैमरा अथवा मोबाइल में कैद करने को बेकरार था।

एजूकेशन सिस्टम पर डिस्कशन
एजूकेशन सिस्टम पर भी सेनेगल के टीचर्स और सेंट जेवियर्स के टीचर्स के बीच डिस्कशन हुआ। इस दौरान फॉरेन मे एजूकेशन लेवल और प्रॉसेस पर बातचीत हुई। स्कूल्स में किस तरह का एजूकेशन सिस्टम हो, ताकि स्टूडेंट्स को उसका फायदा मिले, इसपर भी सेनेगल के टीचर्स ने अपने व्यूज शेयर किए