- देश में टूरिज्म के प्रास्पेक्ट एण्ड चैलेंजेज पर एक्सपर्ट ने अहम जानकारी दीं

KANPUR:

इंडिया में हर साल लगभग एक करोड़ विदेशी टूरिस्ट आ रहे हैं। इंडिया में टूरिज्म इंडस्ट्री की ग्रोथ 15 परसेंट है। इसको देखते हुए इयर 2020 तक इनकी संख्या दो करोड़ करने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए देश के प्रॉमिनेंट टूरिस्ट प्लेस का इन्फ्रास्ट्राक्चर और बेहतर किया जा रहा है। यह विचार सीएसजेएमयू के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एण्ड टूरिज्म मैनेजमेंट में 'हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के प्रास्पेक्ट व चैलेंजज' टापिक पर बुंदेलखण्ड यूनिवर्सिटी के टूरिज्म डिपार्टमेंट के हेड सुनील कुमार ने व्यक्त किए।

टूरिज्म इंडस्ट्री का फ्यूचर अच्छा है

प्रो सुनील कुमार ने स्टूडेंट्स से कहा कि इंडिया में टूरिज्म इंडस्ट्री का अच्छा फ्यूचर है। इस इंडस्ट्री में जॉब और जॉब क्रिएशन की अपार संभावनाएं हैं। इस इंडस्ट्री में शिक्षा हासिल करने वाले स्टूडेंट्स को खुद जॉब देने पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। अगर छात्र ऐसा करते हैं तो उनका फ्यूचर बेहतर होगा। इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एण्ड टूरिजम मैनेजमेंट के हेड डॉ। विवेक सिंह सचान ने एक्सपर्ट का वेलकम करते हुए आभार जताया। डॉ। सचान ने कहा इस तरह के आयोजन से स्टूडेंट्स को फायदा मिलता है। स्टूडेंट्स को टूरिज्म इंडस्ट्री की बारीकियों को समझने का अवसर मिल रहा है।