-विश्व पर्यटन दिवस पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

- टूरिस्ट्स का किया गया सम्मान, निकाला गया मार्च

>varanasi@inext.co.in

VARANASI

शहर में विश्व पर्यटन दिवस पर गुरुवार को पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने की मांग उठी। इस दौरान पर्यटकों का सम्मान, वाद-विवाद, क्विज प्रतियोगिता, अवेयरनेस मार्च, दीपदान आदि कार्यक्रम हुए। वक्ताओं ने कहा कि बुनियादी समस्याएं दूर हों तो पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलेगा।

सारनाथ में किया वेलकम

सारनाथ स्थित पुरातत्व संग्रहालय के पास एप्रूव्ड टूरिस्ट गाइड एसोसिएशन की ओर से टूरिस्ट्स का तिलक लगाकर व माल्यार्पण कर वेलकम किया गया। पर्यटकों को टूरिस्ट लिटरेचर फोल्डर वितरित किया गया। पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक अविनाश चंद्र मिश्र ने कहा कि पर्यटकों की सहूलियत के लिए विभाग हमेशा तत्पर रहता है। इस मौके पर नितेश सक्सेना, डॉ। अजय कुमार सिंह, अनूप सेठ, संजय गुप्ता, रामनिहाल सिंह, रंजीत पांडेय आदि थे। थैंक्स प्रवीण मेहता ने दिया।

पूर्वोत्तर भारत में अपार संभावना

पर्यटन अध्ययन संस्थान, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और माय होम इण्डिया इकाई के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले दिन महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान में 'पूर्वोत्तर भारत के पर्यटन विकास में इंटरनेट का योगदान' विषयक वाद-विवाद व क्विज प्रतियोगिता हुई। अध्यक्षता करते हुए पर्यटन अध्ययन संस्थान एवं महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान के निदेशक प्रो। ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत के पर्यटन विकास में इंटरनेट का अहम योगदान है। पूर्वोत्तर भारत में पर्यटन की अपार सम्भावनाएं हैं। विशिष्ट अतिथि व टूरिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने कहा कि पूर्वोत्तर और वाराणसी के पर्यटन को जोड़ना पर्यटन के लिए रोजगारपरक और राष्ट्रीय एकता के लिए बेहतर साबित होगा। इसमें स्वतंत्र बहादुर सिंह, डॉ। दयानन्द, डॉ। वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ। जयप्रकाश श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, चन्द्रशील पाण्डेय ने किया। संचालन डॉ। ज्योतिमा सिंह व थैंक्स रजनीश चौरसिया ने दिया।

'टूरिज्म गिल्ड' ने निकाला मार्च

वाराणसी टूरिज्म गिल्ड की ओर से जन जागरण कार्यक्रम हुआ। कैंटोन्मेंट स्थित इंडिया टूरिज्म कार्यालय से शास्त्रीघाट तक पैदल मार्च निकाला गया। संस्था के अध्यक्ष राशिद खान ने कहा कि पर्यटन उद्योग के विस्तार के लिए रोड्स, जाम समेत अन्य बुनियादी समस्याओं को दूर करना होगा। इसमें जगदीप तांबरे, संदीप पटियाल, प्रवीण मेहता, अमित गुप्ता, सुभाष कपूर, राजीव श्रीवास्तव, जमाल अख्तर, पवन खन्ना, अनिल राय आदि थे। वहीं राष्ट्रीय सरोकार मंच की ओर से शास्त्रीघाट पर दीपदान हुआ। इसमें विपिन मेहता, नौनिहाल सिंह, अंकित श्रीवास्तव, कन्हैया कपूरिया अादि थे।

देशाटन से दिया सौहार्द का संदेश

ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में 'पर्यटन एवं शिक्षा साथ-साथ चलते हैं' विषयक संगोष्ठी हुई। इसमें सीनियर टीचर अरुण कुमार अग्रवाल ने कहा कि तमाम साहित्यकारों ने बिना स्कूली ज्ञान अर्जित किए ही पर्यटन व देशाटन कर सामाजिक समरसता, सौहार्द, संस्कार व चरित्र निर्माण के लिए दुनिया को प्रेरित किया।