मेनहोल में गिरकर टूरिस्ट की मौत

थर्सडे को ताजमहल के नजदीक खुले पड़े सीवर के मेनहोल ने एक महिला टूरिस्ट की जान ले ली। अपने पति और दो बेटियों के साथ ताजमहल देखकर लौट रही पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली डॉ। अंजना अचानक फुटपाथ पर खुले पड़े मेनहोल में समा गईं। उन्हें निकालकर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

ताजमहल देखने की चाहत

डॉ। अंजना अपने डॉक्टर पति अजय और अपनी बेटियों के साथ आगरा में चल रहे राधास्वामी सत्संग में शामिल होने आई थीं। आगरा पहुंचते ही उन्हें ताज देखने की चाहत उन्हें इस संगमरमरी इमारत के करीब खींच लाई। सत्संग के बाद थर्सडे की सुबह वे ताजमहल देखने पहुंचे। उन्होंने खैराती टोला स्थित पुरानी मंडी के पास अपनी कार पार्क की। ताजमहल देखने के बाद डॉ। अंजना अपने परिवार के साथ फुटपाथ पर चलती हुई अपनी कार की ओर बढ़ीं। फुटपाथ पर ही खुले पड़े सीवर के मेनहोल में वे अचानक गिर गई।

परिजनों ने उन्हें निकालने की कोशिश की, लेकिन कोई कामयाब नहीं मिली। काफी देर सीवर में फंसी पड़ी डॉ। अंजना को को वहां पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से उन्हें बाहर निकाला। बेहोशी की हालत में उन्हें इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी भेजा गया। मगर, डॉ। अंजना की सीरियस हालत देख डॉक्टर्स ने उन्हें पुष्पांजलि हॉस्पिटल रेफर कर दिया। यहां डॉ। अंजना की मौत हो गई।