झारखंड के फॉरमेशन के 11 साल हो गए, लेकिन टूरिज्म सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए इस स्टेट में अब तक कुछ नहीं किया गया। ऐसे में स्टेट गवर्नमेंट ने टूरिज्म के डेवलपमेंट को लेकर एक नया प्लान तैयार किया है। इस प्लान के तहत झारखंड के धार्मिक व टूरिस्ट प्लेस एक-दूसरे से एयर कनेक्टेड होंगे। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए स्टेट के साथ ही सेंट्रल गवर्नमेंट भी प्रयास कर रही है। इसी क्रम में देश  के सभी धार्मिक स्थलों पर लोगों के आने-जाने की प्रॉब्लम को खत्म करने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए गए है। इस स्कीम को हेली टूरिज्म का नाम दिया गया है.
बनी है committee

मिनिस्ट्री ऑफ टूरिज्म के ट्रेवल एंड ट्रेड डिवीजन द्वारा यह पहल की जा रही है। इसके लिए 8 लोगों की स्टेक होल्डर कमिटी भी बनी है। इस कमिटी ने 13 फरवरी को ही इसका ब्लू प्रिंट फाइनल कर दिया है।


Final approval के लिए भेजा जाएगा PMO

इस संबंध में स्टेक होल्डर कमिटी के  मेंबर कैप्टन दीप सिंह कहते हैैं कि इसे एविएशन मिनिस्टर अजीत सिंह के समक्ष प्रेजेंट किया जाएगा, ताकि मामले को गति दा जा सके। इसके बाद फाइनल अपु्रवल के लिए इसे प्राइम मिनिस्टर ऑफिस की प्रिंसिपल सेक्रेटरी पलक चटर्जी के पास भेजा जाएगा।


Religious place को किया गया point out
इसे लेकर मीटिंग भी की जा चुकी है। इस मीटिंग में उन रिलिजियस प्लेस को प्वाइंट आउट किया गया है, जो हेली टूरिज्म से कनेक्ट होंगे। इसके बाद धीरे-धीरे इसका विस्तार कंट्री के दूसरे टूरिज्म साइट तक किया जाएगा। इसके अलावा छोटे शहरों तक भी एयर कनेक्टिविटी करने पर विचार किया जा रहा है। सेंट्रल टूरिज्म मिनिस्टर व रांची के एमपी सुबोधकांत सहाय भी इसमें इंटरेस्ट ले रहे हैं।

Aviation companies हैं interested
कई प्राइवेट व स्मॉल एविएशन कंपनीज झारखंड के छोटे शहरों व टूरिस्ट प्लेस पर एयर सर्विस देने को इच्छुक हैैं। अगर यह प्रोपोजल फाइनल हो जाता है, तो गिरिडीह रांची, धनबाद, देवघर, हजारीबाग, बोकारो व दुमका के रिलिजियस प्लेसेज एयर सर्विस से जुड़ जाएंगे।

 देवघर, इचाक, चित्रेश्वर
देवघर, बासुकीनाथ, पारसनाथ, इचाक देवड़ी, चित्रेश्वर के अलावा स्टेट के दूसरे टूरिस्ट प्लेस हेली टूरिज्म के जरिए एक- दूसरे से कनेक्टेड होंगे.

क्यों की जा रही है planning

देश में कई ऐसे धार्मिक स्थल व टूरिस्ट प्लेसेज हैं, जो लोगों के बीच खासा फेमस है। लेकिन प्रॉपर ट्रांसपोर्टेशन के अभाव में लोग वहां तक नहीं पहुंच पाते हैं। लोगों के इस प्रॉब्लम को देखते हुए सेंट्रल टूरिज्म डिपार्टमेंट ने देश के सभी धार्मिक स्थलों को एक-दूसरे से एयर कनेक्टेड करने का फैसला लिया है। इससे जहां देश में टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा, वहीं लोगों को आने-जाने में भी सहूलियत होगी।

इस मामले में हमने एविएशन मिनिस्टर से भी मुलाकात की है। जल्द ही उनके समक्ष इसे प्रेजेंट किया जाएगा। हम इसके इंप्लीमेंटशन को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैैं। जल्द ही टूरिस्ट प्लेस एयर कनेक्टेड होंगे।
कैप्टन दीप श्रीवास्तव, मेंबर, स्टेक होल्डर कमिटी