दूसरी बार होगा लांच

टोयोटा ने अपने ग्राहकों के लिए अपनी कॉम्पेक्ट सेडान कार टोयोटा इटियोस का एक्सक्लूसिव एडिशन लांच किया है. इटियोस टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स की सेडान सेगमेंट में सबसे पॉपुलर कार है और इसी वजह से इटियोस का एक्सक्लूसिव एडिशन बाजार में उतारा गया है. कंपनी ने इस कार के पेट्रोल और डीजल इंजन के लिमिटेड एडिशन पेश किए हैं. जहां टोयोटा इटियोस पेट्रोल एडिशन की प्राइस 5.98 लाख रूपये है, वहीं, डीजल एडिशन की प्राइस 7.10 लाख रूपये रखी गई है. कंपनी इस लिमिटेड एडिशन के केवल 900 यूनिट्स ही बेचेगी. टोयोटा इटियोस की बात करें तो कंपनी ने दूसरी बार इस कार का लिमिटेड एडिशन मॉडल लांच किया है. इससे पहले सितंबर 2013 में लिमिटेड एडिशन लांच किया था.

नहीं देना होगा एक भी पैसा

टोयोटा इटियोस एक्सक्लूसिव के लुक की बात करें तो इसमें नए फ्रंट फुल क्रोम ग्रिल, न्यू क्रोम गार्निश, स्टाइलिश टेललैंप, हैडलैंप्स और ओआरवीएम पेश किए हैं. वहीं कार के एक्सट्रा फीचर्स के तौर पर इस लिमिटेड एडिशन में नया ब्ल्यूटूथ ऑडियो सिस्टम ऑफर किया गया है. टोयोटा इटियोस एक्सक्लूसिव असल में इस कार के जी ग्रेड पर लांच किया गया एडिशन है. ये क्लासिक ग्रे और सिम्फनी सिल्वर कलर में अवलेबल होगा. टोयोटा ने इस कार को खरीदना ज्यादा आसान बनाया है. इसके लिए टोयोटा ने 100 परसेंट फाइनेंस सुविधा उपलब्ध करवाई है. इसके तहत कस्टमर्स को डाउनपेमेंट के रूप में एक भी पैसा नहीं देना होगा. कार की पूरी ऑन-रोड कीमत को टोयोटा की फाइनेंस इकाई फाइनेंस करेगी.

Business News inextlive from Business News Desk