-मीरगंज में बाइक सवार दंपत्ति को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर -हाफिजगंज में दो बाइक की भिड़ंत, पति की मौत, पत्‍‌नी घायल <-मीरगंज में बाइक सवार दंपत्ति को ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी टक्कर -हाफिजगंज में दो बाइक की भिड़ंत, पति की मौत, पत्‍‌नी घायल BAREILLYBAREILLY : नवाबगंज और मीरगंज क्षेत्र में वेडनसडे रात और थर्सडे सुबह को हुए अलग-अलग सड़क हादसों दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो महिलाएं घायल हो गई। जिन्हें गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। सूचना मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए। शहर से लौट रहा था घर नवाबगंज थाना के गांव कुंवरपुर बंजरिया निवासी देवपाल फ्0 वर्ष पत्नी रूपदेई के साथ वेडनसडे को सुबह शहर मिनी बाईपास पर हॉस्पिटल में एडमिट रिश्तेदार को देखने के लिए बाइक से आए थे। वहां से रात को घर वापस लौटते समय रिठौरा खाईखेड़ा मार्ग पर सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें देवपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठी पत्नी रूपदेई घायल हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल दोनों बाइक सवारों को हॉस्पिटल भेज परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों के परिजन भी हॉस्पिटल पहुंचे गए। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में मारी टक्कर बहेड़ी थाना के गांव सिसैया अंसार अहमद ख्भ् वर्ष पत्नी को दवा दिलाने के लिए सुबह बाइक से सुबह शीशगढ़ जा रहा था। रास्ते में गौटियां मोड के पास अनियंत्रित गन्ना भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी। जिसमें अंसार की मौके पर मौत और पत्नी और घायल हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को हॉस्पिटल में एडमिट कराने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल बुजुर्ग की मौत सुभाषनगर थाना के मोहल्ला गणेश नगर निवासी घायल राममोहन म्0 वर्षीय की वेडनसडे रात को हॉस्पिटल में मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि राममोहन पटेल चौक के पास सिनेमा पर साइकिल स्टैंड की ठेकेदारी करते थे, वह ख्8 नवम्बर को साइकल स्टैंड पर बैठे थे तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें वह घायल हो गए। परिजनों ने उन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया था लेकिन वेडनसडे रात को मौत हो गई।