-ट्रैफिक डायरेक्टर की पहल के बाद जागा पुलिस महकमा, नये सिरे से तैयार हुआ ट्रैफिक प्लैन

-नो एंट्री का टाइम हुआ सुबह सात से रात 11 बजे तक

-इतने वक्त तक शहर में नहीं आ सकेंगे भारी वाहन

VARANASI : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए पिछले दिनों ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट के डायरेक्टर की शुरू की गई पहल रंग लाने लगी है। उनके डायरेक्शन के बाद शहर में स्मूद ट्रैफिक के लिए मंगलवार को पुलिस प्रशासन की ओर से नया ट्रैफिक प्लैन जारी किया है। इसके तहत शहर में आने वाले भारी वाहनों के टाइमिंग में चेंजिंग करते हुए कई और फेरबदल किए गए हैं। एसएसपी जोगेन्द्र कुमार के मुताबिक नये शेड्यूल के बाद अब शहर में दौड़ रहे बेलगाम ट्रैक्टर और बड़े वाहनों पर रोक लगेगी। इससे जाम तो खत्म होगा ही, हादसों में भी कमी आयेगी। ये प्लैन बुधवार से ही लागू होगा।

ये है ट्रैफिक प्लैन

शहर की सड़कों पर ट्रैफिक को सुगम बनाने के लिए एसएसपी ने निम्न आदेश पारित किए हैं

-सिटी में नो एंट्री का समय सुबह सात बजे से रात क्0 बजे तक रहेगा।

- नो एंट्री के दौरान सभी भारी/मध्यम माल वाहक वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होगा।

- इस दौरान एलपीजी/पेट्रोलियम पदार्थ, भारतीय खाद्य निगम, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के खाद्दान लदे वाहन, दूध, ब्रेड व डाक, कोरियर के वाहन सुबह क्क् से दोपहर चार बजे तक शहर में आ सकेंगे। इसके अतिरिक्त टाइम पर आने के लिए पास की जरूरत होगी।

नो एंट्री के वक्त यहां रोके जायेंगे वाहन

- डुबकिया चौराहा (थाना चौबेपुर)

- रसड़ा तिराहा दानगंज

- बाबतपुर

- हरहुआ

- हरहुआ चौराहे से रामेश्वर रोड पर

- जंसा चौराहे पर

- मोहनसराय के पहले पुराने एनएच ख् के किनारे

-जीटी रोड बाईपास से भारी/मध्यम मालवाहक वाहन मोहनसराय से ही नगर क्षेत्र में एंट्री कर सकेंगे।

बाईपास पर पड़ने वाले प्रवेश मार्गो पर बड़े वाहनों के लिए ख्ब् घंटे प्रतिबंध लागू रहेगा। जिन मार्गो पर रहेगा प्रतिबंध वो ये हैं

- स्वामी हरसेवानंद पब्लिक स्कूल

- लौटूबीर

- डाफी/नयेपुरा

- पीताम्बरी अस्पताल

- नरायनपुर चौराहा

- लाठिया चौराहा चितईपुर

- भदवर चौराहा रोहनिया बाजार

- खमहांपुर टडि़या

- अमरा अखरी रोहनिया

(वीआईपी मूवमेंट, त्यौहारों और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत नो एंट्री के वक्त में परिवर्तित किया जा सकता है.)

ट्रैक्टर वालों पर लगेगी लगाम

शहर में बेखौफ दौड़ रहे ट्रैक्टर्स पर इस नये प्लैन के बाद लगाम लगना तय है। नये ट्रैफिक प्लैन के लागू होने के बाद शहर सीमा में नो एंट्री के दौरान सुबह सात बजे से रात दस बजे तक कोई ट्रैक्टर एंट्री नहीं कर सकेगा। इसके लिए शहर की इन सीमाओं पर ट्रैक्टर्स को रोक दिया जायेगा।

- आशापुर रेलवे क्रॉसिंग

- राजघाट पुल

- डाफी

- अमरा-अखरी

- रोहनिया बाजार

- लोहता बाजार

- हरहुआ बाजार

- चौकी लालपुर

- चौकी चांदमारी