अल्बर्ट एक्का चौक बना सेंटर
तमाम ट्रेड यूनियंस के लिए अल्बर्ट एक्का चौक सेंटर बना रहा। बंद समर्थकों ने यहां कुछ देर के लिए सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया, जिससे लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। महंगाई को कम करने, रिटेल सेक्टर में एफडीआई रोकने और लेबर लॉ में छेड़छाड़ नहीं करने समेत कई डिमांड्स को लेकर ट्रेड यूनियंस की ओर से घंटों तक प्रदर्शन और नारेबाजी होती रही।

बंद रहे बैंक व पोस्ट ऑफिस
बैंक और पोस्ट ऑफिस में ताला लटके रहने से जेनरल पब्लिक को सबसे ज्यादा परेशानी हुई। इस वजह से लोगों को बैंकों से निराश होकर वापस लौटना पड़ा। गवर्नमेंट ऑफिसेज में भी स्ट्राइक का थोड़ा-बहुत असर देखने को मिला। बीएसएनएल ऑफिस और इंश्योरेंस ऑफिसेज के पास भी स्ट्राइक को लेकर दिनभर गहमागहमी बनी रही।

ATM ने भी दे दिया जवाब
बैंकों के बंद रहने से एटीएम से पैसा विड्रॉ करने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी रही। आलम यह था कि दोपहर होते-होते कई एटीएम के शटर नीचे गिर गए। इसकी वजह एटीएम का ड्राइ हो जाना था। कई लोग पैसा निकासी के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम के लिए भटकते रहे। चूंकि, थर्सडे को भी स्ट्राइक जारी रहेगी, ऐसे में लोगों की परेशानी और बढ़ सकती है।

उड़ान पर असर नहीं
ट्रेड यूनियंस की स्ट्राइक का बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर नहीं के बराबर असर रहा। यहां का माहौल आम दिनों की तरह बना रहा। समय पर फ्लाइट्स ने उड़ान भी भरा और लैैंडिंग भी हुई। स्ट्राइक की वजह से फ्लाइट्स से जानेवाले पैसेंजर्स की संख्या पहले की अपेक्षा ज्यादा रही। कमोबेश सभी फ्लाइट्स की सीट्स फुल थी।