उसकी जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस को सौंप दियापुलिस की पूछताछ में लुटेरे ने अपने गैंग के सदस्यों के नाम बताएइस जानकारी पर पुलिस ने तीन और लुटेरे दबोच लिएइनके पास से लूट का माल भी बरामद हुआ है

पहले टक्कर मारी

सदर बाजार में ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स की शाखा हैगुरुवार को सुबह 11 बजे कल्याण जी साड़ी वाले के यहां सेल्समैन सुनील यादव बैंक में एक लाख रुपए जमा करने जा रहा थापैसे पॉलिथिन में डालकर जेब में रखे हुए थेबैंक के नजदीक ही साइकिल से रहे एक शख्स ने यादव को टक्कर मार दीयादव उस शख्स पर चढ़ बैठातभी एक लुटेरे ने उसकी जेब से पॉलिथिन पार कर दी

शोर मचा दिया

सुनील ने शोर मचा दियाव्यापारियों ने तभी दुकानें खोली थींवो बाहर ही खड़े थेबाजार के अध्यक्ष सुनील कुमार दुआ, गगन सेठी, बॉबी मनचंदा आदि व्यापारियों ने लुटेरे को बाजार में ही घेर लियाउसकी जमकर धुनाई की गईएक लाख रुपए भी बरामद हो गएउधर, साइकिल से टक्कर मारने वाला शख्स भागने में कामयाब रहाव्यापारियों ने पुलिस को सूचना दे दी

तीन और पकड़े

सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचीलुटेरे को कब्जे में लिया और थाने ले आईलुटेरे ने अपनी पहचान अन्नू पुत्र निजामुद्दीन, थाना नागफनी, मुरादाबाद बताईपूछताछ में लुटेरे ने घटना में शामिल अपने तीन और साथियों के नाम बताएपुलिस ने इन तीनों को दोपहर में कंकरखेड़ा ओवरब्रिज के नीचे से गिरफ्तार कर लियापकड़े गए लुटेरे आलम, रिजवान और रफत तीनों मुरादाबाद के ही रहने वाले हैं

लूट का माल बरामद

पुलिस ने इन तीनों के कब्जे से एक पैशन मोटरसाइकिल बरामद कीये बाइक इन्होंने मेट्रो प्लाजा से कुछ ही दिन पहले चुराई थीइसके साथ ही एक देशी तमंचा, दो चाकू, सदर थाने से संबंधित लूट के दस हजार रुपए, दो मोबाइल, सोने की चेन भी बरामद की गईइन्होंने लूट की कई घटनाओं का इकबाल किया हैये मुरादाबाद से आकर मेरठ में लूटपाट करते थे