- व्यापारियों ने कहा प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था सुधारने में पूरी तरह से नाकाम

- फतेहपुर में सरेशाम लूट व हत्या की घटना से दहशत में नगर के व्यापारी

FATEHPUR : मुख्यालय में दो व्यापारियों की गोली मारकर हुई हत्या व लूट की घटना से नगर के व्यापारियों में दशहत व्याप्त है। सर्राफा, किराना व इलेक्ट्रानिक्स उत्पादों के थोक व्यापारियों का कहना है जब जिला मुख्यालय में अपराधी जघन्य घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में कस्बा व गावों तक आने-जाने वाले कारोबारियों की सुरक्षा तो भगवान भरोसे ही है।

किशुनपुर रोड में इलेक्ट्रिक उत्पादों के कारोबारी सुरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि प्रदेश सरकार बिगड़ती कानून व्यवस्था को संभाल पाने में अक्षम है। जिले में व्यापारियों के साथ होने वाली लूट, हत्या की घटनाओं में अपराधियों को दबोचने में पुलिस बेहद सुस्त है। मानू का पुरवा जीटी रोड स्थित इलेक्ट्रानिक दुकान के मालिक परिवेश जायसवाल का कहना है कि प्रदेश सरकार व पुलिस दोनो ही अपराधियों को सजा दिलाने में महज फर्ज अदायगी कर रहे हैं। किसी घटना के बाद पुलिसच्उच्चाधिकारी जिम्मेदार अफसर का तबादला करने से अधिक कुछ नही करते हैं। सर्राफा कारोबारी शिवकुमार सोनी का कहना था जिले में हो रही लूट व हत्या की घटनाओं से बाहरी कारोबार बंद कर दिया गया है। तगादा के लिए न निकलना पडे़, इस वजह से आधे में ही व्यापार समेटना मजबूरी बन गया है। किशुनपुर कस्बा निवासी गायत्री एजेंसी के मालिक छोटू अग्रवाल का कहना है शाम भ् बजे के बाद ही घर वापसी की ¨चता सताने लगती है। पुलिस के भरोसे व्यापारियों की सुरक्षा बिल्कुल बेमानी लग रहा है। सड़क, चौराहा, बाजार कहीं पर भी अपराधी घटना को अंजाम देकर भाग निकलते हैं। जिसमे पुलिस अधिकारी खुलासा व कार्यवाही का आश्वासन देकर आम जनता के साथ छलावा कर रहे हैं।