- खुलासा न होने पर पुलिस को सौंप देगें घरों की चाबी

-कॉलोनी में दहशत, घर से नहीं निकले लोग

Meerut: डिफेंस एंक्लेव में प्रॉपर्टी डीलर के घर हुई लाखों की डकैती के मामले में पुलिस के हाथ दूसरे दिन भी खाली रहे। परिजनों और व्यापारियों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए ख्ब् घंटे का अल्टीमेटम दिया है। खुलासा न होने पर घरों की चाबी पुलिस को सौंपने की चेतावनी दी है।

क्या था मामला

डिफेंस एंकेलव के बी ब्लॉक मकान नम्बर क्97 में रहने वाले प्रॉपर्टी डीलर अशोक मारवाड़ी पुत्र महावीर प्रसाद के घर सात बदमाशों ने दिन दहाड़े लाखों की डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से ही कॉलोनी में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। मंगलवार को भी कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त रहा। सुबह सवेरे मार्निग वॉक पर निकलने वाले लोग सड़क पर घूमते नजर नहीं आए और अपने घरों में ही कैद रहे। दूसरे दिन भी पुलिस डकैतों का सुराग नहीं लगा सकी। पुलिस को ऐसा कोई तथ्य नहीं मिला है, जिससे वह बदमाशों तक पहुंच सके। मंगलवार को पीडि़त परिवार को सांत्वना देने के लिए भाजपा नेता अमित अग्रवाल, गणेश अग्रवाल, गुल्लू ठाकुर आदि पहुंचे। उन्होंने पुलिस को ख्ब् घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि डकैती की घटना का खुलासा नहीं हुआ तो व्यापारी अपने घरों की चाबी एसएसपी को सौंप देगे। दूसरे दिन भी पुलिस ने नौकरों व पास के लोगों को बुलाकर पूछताछ की।