-मीटिंग में व्यापारियों ने बनाई विरोध की रणनीति

-कमिश्नर से मिलकर करेंगे रेगुलर करने की मांग

Meerut: सेंट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण को लेकर आए हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर संयुक्त व्यापार संघ की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। शास्त्रीनगर स्थित सेंट्रल मार्केट को अवैध करार देते हुए हाई कोर्ट द्वारा इसको ध्वस्त करने को लेकर व्यापारियों ने चिंता जाहिर की।

एक रात में नहीं बनीं मार्केट

संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि सेंट्रल मार्केट एक रात का नहीं बल्कि बरसों का परिणाम है। इसमें सरकारी विभागों की अनुमति से व्यापारियों का खून पसीने का पैसा लगा है। उन्होंने जिलाधिकारी व कमिश्नर से मिलकर शासन के माध्यम से मार्केट को रेगुलर कराने की मांग रखने का निर्णय लिया। बैठक को संघ के पूर्व अध्यक्ष अरुण वशिष्ठ, बिजेन्द्र अग्रवाल समेत कमल ठाकुर आदि ने संबोधित किया।