- घटनाओं का खुलासा न होने से व्यापारियों ने लगाया जाम

- पुलिस पर लगाया अपराधी को छोड़ने का आरोप

Meerut: सदर बाजार थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे क्राइम से आक्रोशित व्यापारियों ने थाने का घेराव कर सड़क पर जाम लगाया। व्यापारियों का आरोप है कि एक ओर जहां पुलिस चोरी और लूट की घटनाओं का खुलासा नहीं कर रही है, वहीं यदि जनता खुद चोर पकड़ कर पुलिस को सौंप रहे हैं, तो पुलिस उसको भी छोड़ देती है।

व्यापारियों में उबाल

गुरुवार को सदर सराफा बाजार एसोसिएशन के बैनर तले व्यापारियों ने बढ़ते क्राइम को लेकर सदर थाने का घेराव किया। व्यापारियों का आरोप था कि सदर बाजार में लूट और चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है और पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी है। व्यापारियों ने बताया कि तीन दिन पूर्व रामकिशोर के घर में लूट हुई थी, जिसमें भीड़ ने एक बदमाश जफर अली को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया लेकिन पुलिस ने दबाव के चलते उसे छोड़ दिया। व्यापारियों ने थाने से बाहर निकलकर रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने आक्रोशित व्यापारियों को समझा कर बामुश्किल शांत कराया। इस मौके पर राजकुमार भारद्वाज, रंजीत जैन और विकास जैन आदि मौजूद रहे।