- बंगला नंबर-182 पर स्टे के डॉक्यूमेंट्स रखेंगे सामने

- नोटिस के आने के बाद से जय प्लाजा के व्यापारी परेशान

- प्लाजा में 150 दुकानें, औसतन 40 लाख की एक दुकान

Meerut : आबूलेन स्थित जय प्लाजा में नोटिस आने के बाद व्यापारियों के पैरों की जमीन खिसक गई है। अब लोगों ने पुराने ऑडर्स खंगालने शुरू कर दिए हैं। व्यापारियों का कहना है कि हमें स्टे मिला हुआ है। कैंट बोर्ड का नोटिस मिला है वो गलत है। हमने कैंट बोर्ड के ऑफिसर्स से समय मांगा है मंडे को को हम स्टे से संबंधित डॉक्यूमेंट्स देकर आएंगे।

मिला हुआ है स्टे

आबूलेन व्यापार संघ (सेंट्रल) के उपाध्यक्ष हरिप्रसाद गोयल की भी दुकान इसी प्लाजा में है। उन्होंने बताया कि कैंट बोर्ड जिस ऑर्डर की बात कर रहा है वो ख्0क्0 का है। जबकि हमारे पास ख्0क्ख्-क्फ् स्टे ऑर्डर है। ऐसे में कैंट बोर्ड किस तरह से हमें नोटिस दे सकता है। हम कैंट बोर्ड के ऑफिसर्स से इस बारे में बात करेंगे और उन्हें पूरे डॉक्यूमेंट भी देंगे। ताकि स्थिति पूरी तरह से क्लीयर हो सके।

मंडे के दिन होगी मुलाकात

वहीं कैंट बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि मंडे को हमने दुकानदारों को अपना पक्ष रखने के लिए समय दिया है। वो हमें कुछ डॉक्यूमेंट भी देना चाहते हैं। बात रही नोटिस गलत देने की तो कैंट बोर्ड ने बहुत सोच समझकर नोटिस भेजा है। अगर व्यापारी नोटिस की बात करेंगे तो उन्हें मंडे को जवाब दिया जाएगा।