कड़ी धूप में जाम में फंसे तो हो सकते हैं परेशान, कई रास्ते दिन में रहेंगे काफी देर तक बंद

पीएम के प्रोग्राम के मद्देनजर वरूणा पार से विश्वनाथ मंदिर तक ट्रैफिक विभाग ने किया है रूट डायवर्जन

varanasi@inext.co.in
VARANASI : यातायात सुचारू रूप से चलती रहे और 27 मई को पीएम के वाराणसी आगमन के दौरान ट्रैफिक में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो, इसलिए ट्रैफिक एसपी ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है. तय किया गया है कि वरूणा आर-पार सोमवार की सुबह से लेकर शाम तक प्लान के हिसाब से ही वाहनों का आवागमन होगा.

 

पुलिस लाइन हैलीपैड से काशी विश्वनाथ मंदिर तक डायवर्जन/रोक

- काली माता मंदिर से कोई वाहन फ्लाईओवर पाण्डेयपुर के उपर से पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं आने दिया जायेगा, इन वाहनों को पाण्डेयपुर ओवरब्रिज के नीचे से पाण्डेयपुर की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा

- पाण्डेयपुर से हुकुलगंज की तरफ किसी भी प्रकार के वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को पाण्डेयपुर, हिमांशु हास्पिटल से मानसिक अस्पताल रोड होकर गन्तव्य की तरफ भेजा जायेगा

- शुभम हास्पिटल तिराहा से कोई वाहन पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं आने दिया जायेगा, इन वाहनों को पाण्डेयपुर की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा

- अम्बेडकर चौराहा से कोई भी वाहन गोलघर कचहरी की तरफ नहीं छोड़ा जायेगा, इन वाहनों को जेपी मेहता की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा

- एलटी कॉलेज तिराहा से कोई वाहन पुलिस लाइन चौराहे की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को गोलघर कचहरी की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा

- गोलघर कचहरी से पुलिस लाइन चौराहा की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को राजश्री स्वीट हाउस रोड से गन्तव्य को भेजा जायेगा

- पुलिस लाइन चौराहा से मकबूल आलम रोड की तरफ कोई भी वाहन जाने नहीं दिया जायेगा

- ताड़ीखाना तिराहा से कोई वाहन चैकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा

- चौकाघाट चौराहा से कोई वाहन ताड़ीखाना-तेलियाबाग की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा

- लकड़मंडी तिराहा से कोई भी वाहन चौकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा, इन वाहनों को चौकाघाट ओवरब्रीज से कैंट की तरफ से गन्तव्य को भेजा जायेगा

- मरीमाई तिराहा से कोई वाहन तेलियाबाग की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा

- तेलियाबाग तिराहा से कोई वाहन लहुराबीर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा

- लहुराबीर चौराहा से कोई वाहन तेलियाबाग की तरफ नहीं आने दिया जायेगा

- लहुराबीर चैराहा से कोई वाहन कबीरचौरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा

- पिपलानी कटरा से कोई भी वाहन लहुराबीर-कबीरचौरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को पियरी, बेनियाबाग की तरफ से डायवर्ट कर निकाला जायेगा

- मैदागिन चैराहा से कोई भी वाहन कबीरचौरा की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को विशेश्वरगंज से डायवर्ट कर गोलगड्डा की तरफ से निकाला जायेगा

- मैदागिन चैराहा से कोई भी वाहन चौक की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा

- गोदौलिया चौराहा से कोई वाहन श्री काशी विश्वनाथ मंदिर की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा

- रामापुरा चैराहा से गोदौलिया की तरफ जाने वाले वाहनों को लक्सा/रेवड़ीतालाब की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा

- विशेश्वरगंज से कोई वाहन बाबा काल भैरव की तरफ नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनों को प्रहलाद घाट की तरफ डायवर्ट कर निकाला जायेगा

- टीएफसी मोड़ बड़ालालपुर से टीएफसी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जाएगा

- जीवनदीप स्कूल चांॅदमारी से टीएफसी की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा

- चॉंदमारी चौकी के आगे रिंग रोड के नीचे अण्डर पास-वे से किसी भी वाहन को रिंग रोड पर नहीं जाने दिया जायेगा

- ईसाइ के घर चॉंदमारी से कोई भी वाहन रिंग रोड/चॉंदमारी चौकी की तरफ नहीं आने दिया जायेगा

- रिंग रोड स्थित बनवारी पुल सहायता केन्द्र आजमगढ़ रोड अण्डर पास-वे से ऐढ़े गांव की तरफ कोई वाहन नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को आजमगढ़ रोड अण्डरपास से निकालकर दाहिनी लेन पर भेजा जायेगा, जहॉं से एक लेन से दोनों तरफ का ट्रैफिक संचालित होगा