- दीपावली मनाकर लौट रहे लोगों के वाहनों की लगी कई किमी लंबी कतार

- रोजाना से तीन गुना पहुंचे वाहन, शाम को किया टोल फ्री, देर रात सुधरे हालात

आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे रविवार को दिन भर जाम से जूझता रहा। मथुरा के मांट और आगरा के खंदौली टोल पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। हालात बेकाबू होते देख शाम को कुछ देर के लिए एक्सप्रेस-वे को टोल फ्री किया गया, लेकिन टोल लागू होने के बाद फिर दोनों जगहों पर वाहनों की कतारें लग गईं। देर रात हालात काबू में आ सके।

कई किलोमीटर लंबी कतार

दरअसल, दिल्ली और नोएडा में काम-धंधा एवं नौकरी कर रहे आगरा, इटावा, मैनपुरी और कानपुर साइड के लोग दीपावली मनाने के बाद रविवार को लौट रहे थे। इससे सुबह से ही वाहनों की तादाद बेतहाशा बढ़ने लगी। पहले मांट और फिर खंदौली टोल पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतार लग गई। इससे पुलिस और एक्सप्रेस वे कर्मचारियों के पसीने छूट गए। शाम को वाहनों का दबाव और बढ़ने लगा। इस पर शाम साढ़े पांच बजे से पहले मांट और इसके बाद खंदौली टोल को कुछ समय के लिए फ्री कर दिया गया। वाहनों ने फर्राटा भरना शुरू किया। मांट टोल करीब 20 मिनट और खंदौली 35 मिनट टोल फ्री रहा। टोल लागू होते ही फिर से वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई। हालांकि देर रात वाहनों का आवागमन सुचारु हो गया था.एक्सप्रेस वे सूत्रों के मुताबिक आम दिनों में आठ से 10 हजार वाहन निकलते थे, लेकिन त्योहार के कारण रविवार शाम पांच बजे तक ही दोनों ओर से करीब 28 हजार से ज्यादा वाहन गुजर चुके थे।