- ट्रैफिक पुलिस का एएसआई हुआ सस्पेंड

- करबिगहिया के पास बाइक सवार से की वसूली

PATNA : ट्रैफिक पुलिस के कुछ ऑफिसर अब भी आराम से लोगों से वसूली कर रहे हैं। इसका एक नमूना मंगलवार को देखने में तब आया जब पीडि़त व्यक्ति सीनियर एसपी के पास इसकी शिकायत लेकर पहुंचा। मामले की तत्काल जांच करवाकर ट्रैफिक के एएसआई अजय कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया गया। इसने मुजफ्फरपुर के कुढ़नी के रहने वाले राजेश कुमार से ख्म्00 रुपए लेकर सिर्फ सौ रुपए की रसीद थमा दी थी। घटना मंगलवार को करबिगहिया के पास 9.फ्0 बजे हुई।

ब्000 से ख्म्00 पर डील

राजेश कुमार अपने पिता को डॉक्टर से दिखाने आये थे। इसी दौरान चेकिंग में एएसआई अजय कुमार सिंह ने रोक दिया। कागजात मांगने पर सभी कागजात नहीं थे। उसने तत्काल पॉल्यूशन, इंश्योरेंस, ड्राइविंग लाइसेंस की मांग कर दी। डॉक्टर को दिखाने के चक्कर में कागजात छूट गये थे। राजेश ने बताया कि उससे चार हजार रुपए से बात शुरू कर ख्म्00 पर अजय ने डील किया। उसके बाद उसने रुपए लेकर मात्र क्00 रुपये का रसीद दे दिया। इसी की शिकायत लेकर राजेश मंगलवार को ही सीनियर एसपी मनु महाराज के पास पहुंचे। उन्होंने ट्रैफिक एसपी पीके दास को जानकारी देते हुए उसपर कार्रवाई का आदेश दिया। तत्काल अजय को बुलाया गया और पूछताछ के बाद आरोप को प्रथम दृष्टया सही मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया। उसपर डिपार्टमेंट कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इस संबंध में ट्रैफिक एसपी पीके दास ने बताया कि इस तरह के गैर कानूनी काम बरदास्त नहीं किये जायेगें। अगर इस तरह की कोई बात हो तो इसकी जानकारी तत्काल पब्लिक दे कार्रवाई होगी।