GORAKHPUR: अगर आप सीटीईटी-2018 की परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो परीक्षा केंद्र पर समय से पहले पहुंच जाएं। क्योंकि रविवार शाम 4.55 बजे राष्ट्रपति का आगमन हो रहा है। वहीं उनके पहले सुबह 9.35 बजे ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ जाएंगे। चूंकि मुख्यमंत्री के आने का वक्त व सीटीईटी परीक्षा शुरू होने का वक्त सुबह 9.30 बजे का है। ऐसे में परीक्षार्थियों को कहीं से ट्रैफिक का सामना न करना पड़े इसके लिए परीक्षा केंद्र पर एक घंटे पहले ही पहुंच जाना ठीक होगा। इसी के मद्देनजर सीबीएसई बोर्ड की तरफ से भी परीक्षार्थियों को समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने की सलाह दी गई है।

दो पालियों में होगा एग्जाम

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से आयोजित सीटीईटी-2018 परीक्षा का आयोजन रविवार को दो पालियों में होगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तो दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक होगी। दोनों पालियों में मिलाकर जिले के कुल 108 परीक्षा केंद्रों पर 72,476 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। सीटीईटी-2018 की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए नवल्स नेशनल एकेडमी, राप्तीनगर के प्रिंसिपल अजीत दीक्षित व आर्मी पब्लिक स्कूल, कूड़ाघाट प्रिंसिपल विशाल त्रिपाठी को सिटी को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।

फैक्ट फिगर

जिलेभर में परीक्षा केंद्र - 108

कुल कैंडिडेट्स - 72476

पहली पाली की परीक्षा का समय - सुबह 9.30 से दोपहर 12 बजे तक

दूसरी पाली की परीक्षा का समय - दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक