- श्रद्धालुओं की उमड़ती है भीड़

GORAKHPUR: छठ पूजा को देखते हुए सिटी के ट्रैफिक रूट में भारी बदलाव किया गया है। पूजा के दौरान तीन घंटे तक किसी तरह के वाहन के संचलन की अनुमति नहीं है। सोमवार की दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक और बुधवार की सुबह तीन बजे से लेकर 10 बजे तक डायवर्जन प्रभावी रहेगा।

इधर से न जाएं

- हर्बट बंधा तिराहा से तकिया घाट एवं पुरानी मछली मण्डी की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- लालडिग्गी चौराहा से पुरानी मछली मण्डी होते हुए बंधे की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- मिर्जापुर चौराहा से बंधे की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- सूरजकुंड क्रासिंग से मानसरोवर सूरजकुंड की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- गोरखनाथ ओवरब्रिज के नीचे रेलवे क्रासिंग से गोरखनाथ बाजार एवं गोरखनाथ मंदिर की तरफ समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- हुमायुँपुर क्रासिंग से गोरखनाथ मन्दिर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- हुमायुँपुर चौराहा से जगेसर पासी चौराहा से गोरखनाथ मन्दिर की तरफ जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- बरगदवा से आने वाले समस्त वाहनों को कौडि़हवा मोड़ तिराहा से गोरखनाथ मन्दिर पश्चिमी सड़क से रसूलपुर होते हुए सूरजकुंड क्रासिंग से दुर्गाबाड़ी होकर धर्मशाला तक वाहनों का आवागमन रहेगा।

- कौडि़हवा मोड़ तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की ओर समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।