अब ट्रैफिक पुलिस में की जाएगी इंजीनियर्स की भर्ती

मेरठ यातायात पुलिस के प्रपोजल को पीएम की हरी झंडी

Meerut। देश की ट्रैफिक पुलिस में जल्द ही अब इंजीनियर्स की भर्ती होगी। दरअसल, बीते दिनों मेरठ की ट्रैफिक पुलिस ने पीएम मोदी के सामने ट्रैफिक पुलिस में इंजीनियर्स की भर्ती करने का प्रपोजल रखा था, जिसे अब पीएमओ से हरी झंडी मिल गई है। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस में इंजीनियर्स की भर्ती के प्रपोजल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने रखा गया था, जिसे अब हरी झंडी मिल गई है।

यह है मामला

गौरतलब है कि 15 दिन पहले देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यातायात अधिकारियों को बुलाया था। साथ ही सभी ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों से व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रपोजल मांगा था। इस मीटिंग में मेरठ से एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई मीटिंग में गए थे। उन्होंने प्रपोजल रखा था कि जिस तरीके से एमडीए में इंजीनियर होते हैं, वह सभी कार्य अपने इंजीनियर से कराते हैं, उसी तरह से ट्रैफिक पुलिस में इंजीनियरों की भर्ती की जाए, ताकि ट्रैफिक से संबंधित सारे काम ट्रैफिक विभाग अपने इंजीनियर्स से करा सके। अभी तक ट्रैफिक पुलिस अपने सभी कार्य कराने के लिए दूसरे विभागों पर निर्भर रहता है। जिससे लेटलतीफी हो जाती है। अब इंजीनियरों की भर्ती से जाम के साथ- साथ ट्रैफिक प्लानिंग में भी मदद ली जाएगी।

ये हाेगा फायदा

ट्रैफिक पुलिस किसी भी कार्य को कराने के लिए खुद निकालेगी टेंडर

ठेकेदारों के काम होने के बाद ट्रैफिक इंजीनियर खुद करेंगे कार्यो की समीक्षा

कार्यो में होने वाली लेटलतीफी पर लगेगी रोक

टूटे हुए डिवाइडर व कटों को इंजीनियर खुद कराएंगे बंद

चौराहों का इंजीनियर्स द्वारा होगा सौंदर्यीकरण

अतिक्रमण हटाओ अभियान में भी साथ में रहेंगे इंजीनियर