एक तरफ सीएम के आगमन की तैयारियां चल रही थीं तो दूसरी तरफ वाहनों का रेला उमड़ा हुआ था। धर्मशाला बाजार से गोरखनाथ, गोलघर से कचहरी चौराहा, शास्त्री चौराहे से बेतियाहाता, अंबेडकर चौराहे से हरिओम नगर, टीपी नगर से अलहदादपुर तक जाम नजर आया। गोरखनाथ, अलीनगर, घंटाघर, रेती चौक, नखास, बैंक रोड और बक्शीपुर में लोगों को प्रॉब्लम हुई। चौराहों पर पुलिस वालों की तादाद भी कम नजर आई। बताया जाता है कि सीएम के आगमन की तैयारियों में ही पुलिस और प्रशासन के अफसर लगे रहे। इससे सिटी में बाकी जगहों पर पुलिस वाले कम तादाद में नजर आए। मोहद्दीपुर में ट्रैफिक रुकने पर रुट डायवर्जन कराया गया। व्ही पार्क के पास लगे रेलवे के बैरियर को लोगों ने तोड़कर किनारे कर दिया ताकि आवागमन में प्रॉब्लम न आए।