-जाम से निजात के लिए एसएसपी ने जारी किया निर्देश

-मैदागिन से गौदोलिया के बीच सिर्फ तय समय तक ही चलेंगे तीन व चार पहिया वाहन

बढ़ते जाम का दबाव कम करने के लिए पुलिस ने नई रणनीति बनाई है। इसके तहत मैदागिन से गोदौलिया मार्ग को वनवे कर दिया गया है। एसएसपी के मुताबिक सुबह नौ से रात नौ बजे इस मार्ग पर तीन पहिया व चार पहिया वाहनों पर रोक रहेगा। यह आदेश 15 नवंबर से लागू होगा। एसपी टै्रफिक की ओर से पहले मैदागिन से गोदौलिया की तरफ वाहनों पर रोक लगाई गई थी व गोदौलिया से मैदागिन की तरफ जाने पर बैन नहीं था। शाम के समय गंगा आरती के दौरान अत्यधिक भीड़ होने के कारण दोनों तरफ से वाहनों को रोक दिया जाता था, जिससे आवागमन में असुविधा हो रही थी। वनवे के दौरान वाहनों को दूसरे रास्तों से आगे भेजा जाएगा।

यह तय हुआ रूट

-मैदागिन से गोदौलिया की तरफ दो पहिया, तीन पहिया व चार पहिया वाहन जा सकेंगे।

-गोदौलिया से चौक होते हुए मैदागिन की तरफ तीन पहिया व चार पहिया वाहन नहीं जा सकेंगे

-वाहन रामापुरा, नई सड़क, लहुराबीर होकर मैदागिन की तरफ जा सकेंगे।

-प्रतिबंध गोदौलिया व मैदागिन के बीच अनुमन्य स्कूल बसों पर भी लागू होगा।

-स्कूल बसें भी सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक मैदागिन से गोदौलिया की तरफ जा सकेंगी

-बसें रामपुरा से नई सड़क, लहुराबीर होकर ही मैदागिन की तरफ जा सकेंगी।

-मैदागिन से गोदौलिया, रामापुरा व बेनियाबाग तिराहा तक केवल क्यूआरकोड आवंटित 150 ई-रिक्शा व पास धारक आवागमन कर सकेंगे।

-अन्य प्रकार के ई-रिक्शा/पैडल रिक्शा/हाथ ठेला व ऑटो रिक्शा के आवागमन पर प्रतिबन्ध लगाया गया है।

निर्धारित वन-वे मार्ग पर ई-रिक्शा/आटो रिक्शा को गलियों से भी आवागमन करने पर पूर्ण-रूप से रोक लगाया जाता है

-टाउनहाल, बेनियाबाग, पीडीआर मॉल व मजदा सिनेमा पर पार्किग व्यवस्था निर्धारित की गयी है।