-एसपी ट्रैफिक ने ऑटो यूनियन के नेताओं के साथ की बैठक

-शहर में ऑटो व ई-रिक्शों के चलने का समय किया निर्धारित

प्रवासी भारतीय सम्मेलन को देखते हुए एसपी ट्रैफिक सुरेश चंद्र रावत ने शहर में ऑटो व ई-रिक्शों के चलने के लिए समय का निर्धारण कर दिया है। शनिवार को एसपी कार्यालय में ऑटो व ई रिक्शा चालकों और यूनियन के नेताओं संग हुए मंथन के बाद यह फैसला लिया गया। सिटी परमिट प्राप्त डीटी, ईटी, एफटी व जीटी सिरीज से जुड़े ऑटो रिक्शों को सुबह 8 से रात 9 बजे तक संचालित कराने व सिटी परमिट प्राप्त सीटी, बीटी व एटी सिरीज से जुड़े ऑटो रिक्शों को रात के समय संचालित कराए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी तरह एफटी, जीटी व एचटी सिरीज से जुड़े न्यू ई-रिक्शों को दिन के समय संचालित कराने और डीटी व ईटी सिरीज से जुड़े ई-रिक्शों को रात के समय संचालित कराए जाने का डिसीजन लिया गया है। 20 जनवरी से 24 जनवरी तक यह प्रभावी रहेगा।

ऑटो पर ही हो सम्मेलन के स्टीकर

एसपी ट्रैफिक ने यह भी निर्देश दिया है कि सम्मेलन स्थल तक मुख्य मार्गो पर पैडल रिक्शों का संचालन पूरी तरह से बैन रहेगा। कुछ मार्गो व गलियों में पैडल रिक्शे चल सकते हैं। उन्होंने ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा पर लगे विज्ञापन, पोस्टर्स को हटाने व प्रवासी भारतीय दिवस-2019 के स्टीकर को उपलब्धता के आधार पर लगाने की भी अपील की है। मीटिंग में सीओ ट्रैफिक अर्जुन सिंह, यातायात निरीक्षक वीरेन्द्र दूबे, यूनियन नेता घनश्याम यादव, भगवान सिंह, अशोक कुमार मिश्र, राजेश, दिनेश कुमार, सुभाष सिंह, मनोज मिश्रा, राजकुमार, संजय, अशोक कुमार पाण्डेय, विनोद सोनकर आदि रहे।