ज्यादा फोर्स फिर भी फेल

वरुणा उस पार और वरुणा इस पार चल रही खोदाई के कारण ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था का हाल खराब हुआ है। ट्रैफिक पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक इन दिनों प्रशासन ने 18 सड़कों पर एक साथ खोदाई की अनुमति देकर ट्रैफिक सिस्टम का बंटाधार कर दिया है। एसपी ट्रैफिक ओपी पाण्डेय के मुताबिक सड़कों की खोदाई के कारण सड़कें बची ही नहीं हैं। अब ये समझ नहीं आ रहा है कि ट्रैफिक को किस ओर डायवर्ट करें। पहले खोदी गईं सड़कों को अब तक दुरुस्त नहीं किया गया है। जिसके कारण जाम की कंडीशन पैदा होने लगी है। हालांकि जाम से निपटने के लिए खोदी गई सड़कों पर ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त जवान लगाये गए हैं। बावजूद इसके इन सड़कों और इससे कनेक्ट होने वाली सड़कों पर जाम लग रहा है।

इन सड़कों पर है जाम का झाम

पलंग शहीद मस्जिद-कैंट-पड़ाव-भदऊं चुंगी से भदऊं बीर बाबा मंदिर से गंगानगर मोड़ तक और गंगानगर कॉलोनी से सीडब्लूआर जीटी रोड तक,

न्यू कॉलोनी ककरमत्ता के सामने से क्रॉसिंग तक,

पुलिस लाइन चौराहे से मकबूल आलम रोड तक,

भारतीय भाषा गेट से पुलिस लाइन चौराहे तक,

चौकाघाट से तेलियाबाग तिराहे तक,

यूपी कॉलेज गेट से भोजूबीर चौराहे तक,

सिगरा-नगर निगम-सिगरा स्टेडियम तिराहे तक,

सिगरा से कमच्छा तक

इसके अलावा भी और कई सड़के हैं जहां खोदाई का काम जारी है।

खोदाई से पहले ट्रैफिक पुलिस को भी देनी होगी सूचना

एसपी ट्रैफिक ओपी पाण्डेय के मुताबिक सड़कों की बदहाली के कारण ट्रैफिक व्यवस्था का हाल खराब होने की बड़ी वजह है कार्यदायी संस्था की ओर से खोदाई के पहले ट्रैफिक पुलिस को जानकारी न देना। इस वजह से जब खोदाई शुरू हो जाती है तो ट्रैफिक डायवर्ट करना मुश्किल होता है। एसपी ट्रैफिक के मुताबिक इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने एडीएम सिटी संग डीएम प्रांजल यादव से मुलाकात कर ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाने के लिए खोदाई से पहले कार्यदायी संस्था की ओर से उनको भी अवगत कराने के बारे में कहा है। जिसके बाद डीएम ने आदेश भी दिया है कि जिस रोड पर उनकी ओर से खोदाई की अनुमति कार्यदायी संस्था को दी जायेगी। उस अनुमति की कापी पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को भी देनी होगी। ताकि खोदाई से पहले उस रुट पर डायवर्जन हो सके। इसके अलावा एसपी ट्रैफिक ने डीएम से खराब सड़कों और खोदाई वाले मार्गों पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए 50 एक्स्ट्रा होमगार्ड की भी मांग की है।