Varanasi:

अगर आप सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त अपने आगे-पीछे या आसपास ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों से परेशान हैं। इनकी ट्रैफिक नियमों की कम जानकारी के कारण आपको समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो अब आप ऐसे लोगों का चालान कटवा सकते हैं। क्या सोचने लगे यही न कि चालान काटने का पावर तो ट्रैफिक पुलिस के पास होता है तो आप इसमें क्या करेंगे। अरे भाई चालान तो अब भी ट्रैफिक पुलिस ही काटेगी लेकिन आप इसमे मददगार बन सकते हैं। दरअसल बुधवार को एसएसपी आरके भारद्वाज ने ट्रैफिक पुलिस की एक नई हेल्पलाइन की शुरुआत पुलिस लाइन में की है। 24 घंटे सातों दिन काम करने वाली इस हेल्पलाइन पर आप ट्रैफिक जाम और इससे जुड़ी शिकायत तो कर ही सकते हैं साथ में जाम के लिए जिम्मेदार और दूसरों के लिए सड़क पर नियमों की अनदेखी कर दूसरों के लिए मुसीबत बनने वालों पर कार्रवाई भी करवा सकते हैं।

 

बस करना होगा ये

सड़क पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों को सबक सिखाने के लिए आपको कुछ ज्यादा नहीं करना है। बस नियमों का उल्लंघन करने वालों का फोटो या वीडियो बना कर जारी हुए हेल्पलाइन नंबर 7317202020 पर भेजना होगा। यातायात पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करेगी। बुधवार को एसएसपी आरके भारद्वाज ने व्हाट्सएप यातायात हेल्पलाइन नंबर जारी किया। इस मौके पर एसपी ट्रैफिक एससी रावत, टीआई फस्ट जगत राम कन्नौजिया व टीआई सेकेंड राजीव द्विवेदी भी उपस्थित रहे।

 

न ले टेंशन नाम रहेगा गुप्त

- एसएसपी ने कहा कि वीडियो भेजने वाले का नाम व नम्बर को गोपनीय रखा जायेगा।

- वीडियो बनाते या फोटो खींचते समय इस बात का ध्यान रखे कि वाहन का नम्बर स्पष्ट रूप से आये।

- प्रयास करे कि फोटो खींचते समय बैक ग्राउंड में दुकान, घर, साइन बोर्ड, पार्क आदि में से कुछ आ जाये।

- ये वाहन की सही लोकेशन की जानकारी लेने के लिए जरुरी है।

- फोटो व वीडियो के साथ समय व दिनांक लिखना न भूले।