हेलमेट पहन कर ड्राइविंग करने वालों को दिया गया गिफ्ट

बगैर हेलमेट के ड्राइविंग कर रहे लोगों को दिया जाएगा फूल

ALLAHABAD: तमाम कोशिशों के बावजूद हरकत से बाज न आने वाले वाहन चालकों खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार से गांधीगिरी पर शुरू कर दी है। हेलमेट लगा कर बाइक चलाने वालों को माला पहना कर स्वागत करते हुए गिफ्ट दिया। प्लान के मुताबिक ट्रैफिक रूल्स पालन व हेलमेट न लगाने वालों को ट्रैफिक पुलिस फूल भेंट करेगी।

सम्मानित किए गए ये लोग

एसपी ट्रैफिक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में गांधीगिरी अभियान की शुरुआत की गई। सिविल लाइंस चौराहे से हेलमेट लगाकर बाइक ड्राइव कर रहे झूंसी निवासी सुजीत दुबे, सुलेमसराय निवासी अभिषेक कुमार, सीए अभिषेक शर्मा, स्मृति चंद्रा को माला पहना कर गिफ्ट देते हुए सम्मानित किया गया। शनिवार से इस अभियान को और आगे बढ़ाया जाएगा। चौराहों पर गांधीगिरी के जरिए यातायात नियम का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। हेलमेट न लगाने वालों को मिठाई खिलाने के साथ फूल दिया जाएगा। नियम तोडऩे वालों को सबक भी सिखाया जाएगा। अभियान में एसपी ट्रैफिक के साथ ही टीएसआई विलास यादव शामिल रहे।