- यातायात माह के तीसरे दिन एसपी ट्रैफिक ने चलाया अभियान

- एक दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों का भी काटा चालान

Meerut । यातायात माह के तीसरे दिन ट्रैफिक पुलिस ने गांधीगीरी दिखाते हुए हेलमेट व सीट बेल्ट को लेकर 200 से ज्यादा चालान कर दिए। बिना हेलमेट के बाइक सवार लोगों का फूल मालाओं से स्वागत भी किया। इसके साथ कमिश्नरी चौराहे से आरजी कॉलेज, शिव चौक, हापुड़ अड्डे तक अतिक्रमण अभियान भी चलाया। इसके साथ नो एंट्री में खड़े वाहनों को सीज करते हुए क्रेन से पुलिस लाइन भिजवाया। इसके साथ एक दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों के चालान काटे। ट्रैफिक की नियमों की जानकारी के लिए स्कूल की तरफ से रैली भी निकाली गई।

- 211 वाहन चालकों के काटे गए चालान

- 24 वाहनों को किया गया सीज

- 10 चौराहों पर चलाया गया चेकिंग अभियान

- 40 ट्रैफिक पुलिस अधिकारी व कर्मी जुड़े अभियान में

- 27 दिन तक अभी और चलेगा अभियान

- 5 दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों का भी किया गया चालान

20 हजार के तकरीबन वसूला गया जुर्माना

- 2 रैलियां निकालकर फैलाई जागरूकता

यातायात माह के दौरान एक दरोगा समेत पांच पुलिस कर्मियों का भी चालान काटा गया है। शहर को जाम से मुक्त कराने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।

संजीव वाजपेई एसपी ट्रैफिक