500

बाइक का एक हफ्ते में हुआ ई-चालान

170

चार पहिया वाहनों का हुआ ई-चालान

45

बाइक नाबालिगों द्वारा चलाने पर ई-चालान

715

वाहनों का एक हफ्ते में किया गया ई चालान

-------

यातायात पुलिस ने शहर में लांच किया ई-चालान एप

गाड़ी मालिक के मोबाइल पर फोटो सहित भेजी जाएगी सूचना

mukesh.chaturvedi@inext.co.in

PRAYAGRAJ: आप पर 700 रुपये जुर्माना लगा है। डिटेल के लिए लिंक पर क्लिक करें। यह मैसेज आपके पास भी पहुंचा है एलर्ट हो जाएं। किसी को अपनी गाड़ी ड्राइव करने के लिए दे रहे हैं तब भी और यदि खुद चला रहे हैं तब भी। अब पुलिस किसी को रोक कर न कुछ कह रही है और न ही कोई चालान मौके पर काट रही है। पुलिस स्पॉट पर रोक कर आपसे सिर्फ गाड़ी का नंबर लेगी। इसके बाद की पूरी प्रक्रिया इलेक्ट्रानिक कर दी गयी है। चालान मैसेज के थ्रू आयेगा और जुर्माना भरना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में पुलिस गाड़ी सीज कर देने तक की कार्रवाई कर सकती है और आपको कोर्ट के चक्कर में हजारों खर्च करने पड़ सकते हैं।

फोटो खींच कर छोड़ देंगे

यातायात पुलिस ने गाड़ी चेकिंग व चालान को लेकर व्यवस्था बदल दी है। विभाग के सभी कर्मचारी व अधिकारियों ने अपने स्मार्ट फोन पर ई-चालान एप डाउन लोड कर रखा है। चौराहों पर खड़े विभाग के कर्मचारी ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने पर गाड़ी को रोकते हैं। चालक को बगैर कुछ बोले गाड़ी, नंबर प्लेट व ड्राइव कर रहे व्यक्ति की फोटो मोबाइल से खींचते हैं और घर जाने के लिए कह देते हैं।

गाड़ी मालिक को भेजेंगे एसएमएस

ई चालान होने के बाद गाड़ी मालिक के मोबाइल पर ड्राइव करने वाले व गाड़ी की फोटो सहित चालान का ब्योरा एसएमएस के जरिए भेज दिया जाएगा।

भेजे गए मैसेज में यह भी बताया जाएगा कि गाड़ी का चालान किन कारणों से और कहां पर किया गया है।

तस्वीर सहित गाड़ी मालिक के पास भेजा जाने वाला मैसेज विभाग के कम्प्यूटर में भी सेव रहेगा।

तीन बार पकड़े जाने पर गाड़ी सीज

ई-चालान होने के बाद बगैर पेनाल्टी जमा किए गाड़ी दोबारा पकड़ी गई तो काफी महंगा पड़ेगा।

ई-चालान एप में गाड़ी नंबर डालते ही विभाग को पता चल जाएगा कि पहले भी चालान हो चुका है

इस केस में पहली बार हुए ई-चालान में लगाए गए जुर्माने पर 15 प्रतिशत तक अतिरिक्त चार्ज लगेगा

तीसरी बार बिना चालान जमा किये पकड़े जाने पर गाड़ी होगी सीज

सीज गाड़ी पूरा कागज बनने व पेनाल्टी जमा होने के बाद ही छूटेगी

हफ्ता भर से ई-चालान हो रहा है। 700 गाडि़यों के चालान की सूचना एसएमएस के थ्रू गाड़ी मालिक के पास भेजी जा चुकी है। तीन बार बगैर जुर्माना अदा किए पकड़ी जाने वाली गाड़ी को सीज कर दिया जाएगा

राकेश कुमार सिंह,

ट्रैफिक इंचार्ज