ऐसे में ट्रैफिक जाम होना स्वाभाविक है

दुर्गा पूजा को लेकर सिटी के रोड पर भीड़ बढ़ गयी है। ऐसे में ट्रैफिक जाम होना स्वाभाविक है। अगर आप ऑफिस, मार्केटिंग या किसी काम के लिए घर से निकल रहे हैं, तो थोड़ा एक्स्ट्रा टाइम लेकर ही चलें। यह मान कर चलें कि जहां आप 20 मिनट में पहुंच सकते थे वहां तक जाने में आपको कम से कम 10 मिनट एक्स्ट्रा तो लगेंगे ही। अगर कहीं दूर जाना है तो आने-जाने में कम से कम 30 से 45 मिनट का एक्स्ट्रा टाइम लेकर ही चलें।

Evening में होती है ज्यादा problem
महासप्तमी यानी 11 अक्टूबर से लोग पूजा पंडालों का रूख करना शुरू करते हैं। दिन में तो किसी तरह आप कुछ एक्स्ट्रा टाइम लेकर मंजिल तक पहुंच सकते हैैं, लेकिन इवनिंग के वक्त तो आपको जाम के झाम से दो-चार होना ही पड़ेगा। इसके अलावा लोगों को प्रॉब्लम से बचाने के लिए डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा कई रोड का रूट डायवर्ट किया गया है। अगर रूट की जानकारी नहीं हो तो प्रॉब्लम बढ़ सकती है।

मानगो ब्रिज पर लग रहा 5 से 7 मिनट extra
स्वर्णरेखा नदी पर बने ब्रिज पर आने-जाने में प्रॉब्लम हो रही है। दिन में ब्रिज क्रॉस करने में 5 से 7 मिनट एक्स्ट्रा लग जाते हैं। यह हालत तो तब है जब लोगों ने पूजा पंडालों का रूख नहीं किया है। महासप्तमी से क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। थर्सडे की दोपहर 12.30 बजे स्वर्णरेखा ब्रिज पर कुछ ऐसी ही सिचुएशन देखने को मिली। मानगो से जाने वाले रास्ते में व्हीकल ड्राइवर्स ने आड़े-तिरछे ड्राइव कर रोड को कुछ इस तरह ब्लॉक कर दिया था कि टू-व्हीलर्स को भी काफी प्रॉब्लम हो रही थी।

पलंग मार्केट के पास जाम के कारण हो रही problem
मानगो ब्रिज क्रॉस करने के बाद एमजीएम हॉस्पिटल की ओर जाने वाले रास्ते में पलंग मार्केट के पास रोड पर ही बकरों की मंडी लग गई है। इस कारण वहां जाम की स्थिति बनी रहती है। केवल पलंग मार्केट क्रॉस करने में ही आपको करीब पांच मिनट लग जाएंगे। थर्सडे को यहां इस तरह जाम लगा था कि घूमकर हाथी-घोड़ा मंदिर वाले रोड से जाने को मजबूर हो रहे थे।

1600 जवान रखेंगे नजर
सिटी में लॉ एंड ऑर्डर पर नजर रखने के लिए 267 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इसके अलावा सिटी के विभिन्न एरिया में व रोड के किनारे 1600 जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके तहत डिस्ट्रिक्ट पुलिस के 1000 जवानों के अलावा बाहर से 600 जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया है। इनमें रैफ व क्विक रिस्पांस टीम के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के जवानों की भी तैनाती कर दी गई है।

साकची गोलचक्कर व मार्केट में हो रही परेशानी
साकची गोलचक्कर के पास की स्थिति से तो सभी वाकिफ हैं। दुर्गा पूजा के दौरान होने वाली मार्केटिंग के कारण गोलचक्कर के पास दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी प्रॉब्लम हो रही है। साकची मार्केट का हाल तो काफी बेहाल है। मार्केट में पैदल चलना मुश्किल हो रहा है।

बाजार कोलकाता के सामने वाली रोड को बनाया parking
बाजार कोलकाता के सामने वाली रोड भी इन दिनों काफी संकरी हो गई है। उस रोड पर दुकानों के सामने तो पार्किंग स्पेस बना हुआ है और वहां वसूली भी हो रही है, लेकिन भीड़-भाड़ के कारण रोड के किनारे भी बाइक व कार की पार्किंग की जा रही है और लोगों से पार्किंग के लिए पैसे भी वसूले जा रहे हैं। संचालकों का कहना है कि यह भी पार्किंग ही है और इसके लिए वे 5 रुपए वसूल रहे हैं। इस मामले में न तो ट्रैफिक पुलिस और न ही जेएनएसी द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है।

Report by: jamshedpur@inext.co.in