- अब वन वे हो गया अशोक राजपथ, सालों पुराना रूल हुआ चेंज

PATNA CITY : अशोक राजपथ पर शनिवार से सालों पुराना रूल चेंज हो गया। अशोक राजपथ अब वन वे हो गया है। गाय घाट से गांधी मैदान की ओर आने वाली ऑटो और सिटी राइड बसें नए रूट से चलीं। हालांकि शुरुआत में कुछ ऑटो ड्राइवर्स ने नए ट्रैफिक रूल्स का विरोध भी किया। लेकिन सुबह से ही ट्रैफिक एसपी राजीव मिश्रा और डीएसपी गाय घाट पहुंच गए थे। नए रूट के तहत गाय घाट से कुम्हरार, संदलपुर, शनिचरा और दरगाह रोड के रास्ते ऑटो और सिटी राइड बसें गांधी मैदान के लिए चलीं।

लगाए गए पर्याप्त बल

ट्रैफिक एसपी ने पहले से ही पर्याप्त पुलिस टीम को लगा रखा था। फ् इंस्टपेक्टर और क्भ् सिपाही को नए रूट में तैनात की गई थी। वहीं, डीएसपी लगातार खुद राउंड पर रहे।

रिक्शा वालों की रही चांदी

नए रूट पर ऑटो और सिटी राइड बसों के चलने से अशोक राजपथ पर महेंन्द्रु की ओर जाने वाले पैसेंजर्स को परेशानी हुई। जिसके बाद रिक्शे वालों ने महेन्द्रु जाने के लिए गाय घाट से क्00 रुपए तक की वसूली की।

सड़क पर बालू रखने पर एफआईआर

ट्रैफिक एसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि सड़क पर पड़े बालू और गिट्टी की वजह से लोगों के साथ ही गाड़ी चलाने वालों को परेशानी होती है। सड़क पर बालू और गिट्टी रखने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।