GORAKHPUR: सीएम महंत योगी आदित्यनाथ रविवार को शहर में रहेंगे। डीडीयूजीयू गोरखपुर में आयोजित प्रोग्राम को देखते हुए ट्रैफिक रूट्स में बदलाव किया गया है। सीएम के कार्यक्रम स्थल से जुड़े मुख्य रास्तों पर आवागमन करने में आमजन को असुविधा उठानी पड़ सकती है। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने वाले लोगों के लिए पार्किग का इंतजाम भी किया गया है।

इस रूट से चलेंगे वाहन

नौसढ़ तिराहे से आने वाले वाहन देवरिया बाईपास, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर होते हुए अपने गतंव्य की ओर जाएंगे। इसी रूट वाहनों का आवागमन होगा।

छात्रसंघ भवन चौराहा से यूनिवर्सिटी मेन गेट की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वे सभी वाहन कैंट चौराहा, अंबेडकर चौराहा होकर आवागमन करेंगे।

आरटीओ तिराहा से यूनिवर्सिटी मेनगेट की तरफ सभी प्रकार के वाहनों के आवाजाही पर रोक रहेगी। वे वाहन आयकर तिराहा, हरिओम नगर तिराहा से होकर अपने गतंव्य की ओर जाएंगे।

कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दिव्यांगजनों की बसें प्राचीन इतिहास गेट से प्रवेश करेंगी।

फोर व्हीलर का प्रवेश मेन गेट और प्राचीन इतिहास विभाग गेट से होगा।

यहां खड़े होंगे वाहन

कार्यक्रम में आने वाले दिव्यांग जनों के बसों की पार्किग विश्वविद्यालय के मिनी स्टेडियम में होगा।

फोर व्हीलर की पार्किग प्राचीन इतिहास विभाग तिराहा और संवाद भवन तिराहा के बीच खाली जगह पर होगा।

दो पहिया वाहनों की पार्किग यूनिवर्सिटी गेट के बगल साइकिल स्टैंड पर होगी।

वीवीआईपी फ्लीट की पार्किंग मंच के पीछे होगी जबकि अधिकारीगण अपने वाहनों को कला संकाय भवन के सामने खड़े करेंगे।