- गणतंत्र दिवस को लेकर नए ट्रैफिक रूट्स हो रहे हैं तैयार

- 80 मजिस्ट्रेट और 150 पुलिस जवान रहेंगे गणतंत्र दिवस के मौके पर

- नौ बजे सीएम जीतन राम मांझी फहराएंगे झंडा

PATNA : गांधी मैदान में अलर्ट के बाद इसके अंदर व बाहर की चौकसी को मजबूत कर दिया गया है। इस बार गणतंत्र दिवस को लेकर सड़कों की सिक्योरिटी से लेकर गांधी मैदान में स्पेशल अरेंजमेंट किया गया है। 80 मजिस्ट्रेट और क्भ्0 पुलिस जवान को इसमें लगाया गया है। यही नहीं इस बार क्ब् विभाग की ओर से बेहतर झांकी भी पेश किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम जीतन राम मांझी की ओर से सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा। ऐसे में अगर आप भी अपने घर से गणतंत्र दिवस में शामिल होने का मन बना रहे हैं तो इसे पढ़ लीजिए, क्योंकि इसी रूट्स पर आपकी एंट्री हो पाएगी। गांधी मैदान से लेकर शहर के इंट्री रुट्स कुछ इस तरह से होगा।

गांधी मैदान में एंट्री प्वाइंट व कटेगरी

प्रवेश द्वार - एक

नीला, बैगनी, लाल कार्ड धारक अतिथि गण - एग्जीबिशन रोड के सामने गांधी मैदान के दक्षिणी द्वार से प्रवेश होगा।

हरा रंग कार्ड धारक गेस्ट - हथुआ कोठी के सामने मैदान के दक्षिण द्वार से प्रवेश होगा।

नारंगी कार्ड धारक गेस्ट - भारतीय रिजर्व बैंक, पटना के सामने गांधी मैदान के दक्षिणी द्वार से प्रवेश करेंगे।

महिला दीर्घा - महिलाओं का प्रवेश बिस्कोमान के सामने ए वन और बी वन के पीछे।

प्रेस एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया - इनका प्रवेश पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पटना के निवास के सामने वाले गांधी मैदान के दक्षिणी प्रवेश द्वार से होगा एवं इनके वाहनों की पार्किंग रिजर्व बैंक के सामने खाली स्थान में होगा।

दुपहिया वाहन एवं साइकिल पार्किंग की व्यवस्था - गांधी मैदान पूर्वी प्रवेश द्वार उद्योग भवन से प्रवेश कर परिसर के अंदर गांधी मैदान के दक्षिण पूरब कोने पर दुपहिया वाहन एवं साइकिल पार्किंग किया जाएगा।

स्टूडेंट के जाने व बैठने का रास्ता

इनका प्रवेश चिल्ड्रेन पार्क के सामने गांधी मैदान के पश्चिम उत्तर छोटे गेट से होगा तथा इनके बैठने के लिए परेड ग्राउंड के उत्तर-पश्चिम स्टैण्ड में व्यवस्था की गयी है।

महिलाओं का प्रवेश द्वार एवं बैठने की व्यवस्था

इनका प्रवेश बिस्कोमान के सामने गांधी मैदान के पश्चिम छोटे गेट से होगा एवं इनके बैठने के लिए परेड ग्राउंड के दक्षिण-पश्चिम में व्यवस्था की गई है।

तोड़ नहीं सकते हैं नए ट्रैफिक रूट्स

- इनकम टैक्स से गांधी मैदान चिल्ड्रेन पार्क सात बजे से समारोह की समाप्ति तक आम लोगों के लिए बंद रहेगा।

- चिल्ड्रेन पार्क से सभी वाहन को गोलघर की ओर मोड़ दिया जाएगा। जो छज्जूबाग से बिस्कोमान होते हुए उत्तर की ओर जाना चाहेंगे उन्हें सीधे पूरब रिजर्व बैंक के सामने मुख्य पथ पर जाने दिया जाएगा।

- न्यू डाकबंगला रोड से स्वामीनन्दन तिराहा की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

- कोतवाली टी से पुलिस लाइन के बीच का बुद्ध मार्ग से पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगे।

- डाकबंगला चौराहा से जेपी गोलंबर तक फ्रेजर रोड आम आवागमन के लिए आम लोगों के लिए बंद रहेगा।

- सामान्य आवागमन के लिए फ्रेजर रोड में स्टेशन से डाकबंगला होकर पूरब की ओर भट्टाचार्या चौक होते हुए एग्जीबिशन रोड जाने का मार्ग खुला रहेगा।

- डाक बंगला से जेपी गोलंबर तक का फ्रेजर रोड का पश्चिमी फ्लैंक केवल महामहिम राज्यपाल तथा माननीय मुख्यमंत्री के कारकेड एवं फैमिली मेंबर के लिए ही रहेगा।

बीस टुकडि़यां परेड में रहेंगी शामिल

सीसीआरपीएफ, सीआईएसएसफ, आइटीबीपी, एसएसबी पुरुष, एसएसबी महिला, एसटीएफ, बीएमपी, बीएमपी महिला, जिला सशस्त्र बल, होमगार्ड ग्रामीण, होमगार्ड शहरी, एनसीसी ब्यायज, एससीसी ग‌र्ल्स, एनसीसी एयर विंग, एनसीसी नेवी, स्काउट, गाइड, स्वान दस्ता, अग्शि्नशमन दस्ता, ब्रास बैंड की ठुकड़ी

क्ब् विभाग पेश करेंगे मनमोहक झांकी

राज्य स्वास्थ्य समिति - स्वस्थ, समृद्ध बिहार के लिए शिशु स्वास्थ्य

काल-संस्कृति - बुद्ध सम्यक दर्शन

उद्योग विभाग - महिला उद्यमिता

बिहार शिक्षा परियोजना - समावेशी विद्यालय

श्रम संसाधन विभाग - कंस्ट्रक्शन वर्कर्स प्रशिक्षण तथा उनके कार्य

कृषि निदेशालय - संरक्षित खेली

बिहार दलित विकास मिशन - महादलित सामुदायिक रेडियो

आपदा प्रबंधन विभाग - आपदा से बचाव के तरीके

पर्यटन निदेशालय - मंदार पर्वत, बांका

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग - आर्यभट्ट

समाज कल्याण विभाग - विकासशील बिहार का आधार सामाजिक सुरक्षा सुपोषित बिहार

जीविका - हमारा गांव हमारी योजना

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार - न्याय पाने का समान अधिकार

बिहार पुलिस - आपकी सेवा में सदैव तत्पर