-ट्रैफिक मंथ से पहले देखिए शहर के ट्रैफिक का हाल

-पब्लिक ही नहीं रूल बनाने और लागू कराने वाले ही तोड़ रहें नियम

BAREILLY: ड्राइविंग की पहली शर्त होती है ट्रैफिक नियमों को फॉलो करना। लेकिन डीएल हासिल करने के बाद लोग नियम तोड़ने से बाज नहीं आते हैं। यही वजह है कि मर्डर की अपेक्षा आज सड़क हादसे में लोगों की जानें ज्यादा जा रही हैं। यह कानून व्यवस्था का एक बड़ा और गंभीर मामला बन गया। हद तो यह है कि लोग नियमों को तोड़ते हुए पकड़े जा रहे हैं और हर साल करीब डेढ़ करोड़ से ज्यादा जुर्माना भर रहे हैं। फिर यातायात नियम मानने को कोई तैयार नहीं है।

सुगम यातायात की शुरुआत

1 नवंबर से ट्रैफिक अवेयरनेस मंथ शुरू हो रहा है, जिसका थीम 'दुर्घटना रहित सुगम यातायात' है। एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी डीके ठाकुर और एसएसपी मुनिराज जी पुलिस लाइंस से अवेयरनेस रैली की शुरुआत करेंगे। ताकि लोग नियमों को मानने के लिए आगे आ सकें। क्योंकि बरेली में सड़क हादसे बेहद डराने वाले हैं। यहां मर्डर से 4 गुना ज्यादा लोग अपनी जान सड़क हादसों में गंवा रहे हैं। पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक इस वर्ष अब तक 84 लोगों की हत्या की गई, जबकि सड़क हादसों में 15 अक्टूबर तक 369 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

1------------------------

जनवरी से 15 अक्टूबर तक 908 एक्सीडेंट

मंथ एक्सीडेंट डेथ इंजर्ड

जनवरी 87 33 65

फरवरी 78 35 75

मार्च 122 49 105

अप्रैल 99 55 101

मई 120 42 118

जून 93 30 79

जुलाई 104 44 83

अगस्त 94 38 73

सितंबर 76 29 50

अक्टूबर 35 14 21 (15 अक्टूबर तक)

-------------------------------

टोटल 908 369 770

2----------------------------------

पिछले 5 वर्षो में लगातार बढ़ रहे हादसे

वर्ष एक्सीडेंट डेथ इंजर्ड

2014 803 330 493

2015 877 310 609

2016 1054 475 905

2017 1121 467 914

2018 908 369 770

3------------------------

जनवरी से सितंबर तक चालान

चालान-44819

चस्पा चालान-12974

फोटो चालान-306

कुल चालान-58099

शमन शुल्क-10661900 रुपए

4----------------

1 जुलाई से 30 सितंबर तक 6038 बिना हेलमेट चालान

विदाउट हेलमेट-6038

विदाउट सीट बेल्ट-281

रेड लाइट जंप-244

मोबाइल फोन पर बात करते-104

ड्रंक एंड ड्राइव-09

5-----------------------

1 करोड़ से ज्यादा गंवा रहे चालान में

वर्ष चालान जुर्माना

2014 36814 4560400

2015 38982 4308050

2016 48229 12771750

2017 56968 19982250

2018 58099 10661900

ट्रैफिक मंथ के तहत यह होंगे प्रोग्राम

-स्कूली बच्चों के सहयोग से ट्रैफिक अवेयरनेस रैली का आयोजन

-स्कूल-कॉलेज में एनसीसी व एनएसएस के जरिए स्टूडेंट्स में अवेयरनेस

-वूमेन पावर लाइंस की पावर एंजिल्स के जरिए पेरेंट्स में अवेयरनेस

-होटल-ढाबों पर जाकर ट्रक ड्राइवर्स की ट्रेनिंग

-गन्ना मिल, समिति के जरिए ट्रैक्टर ड्राइवर्स की ट्रेनिंग

-हाइवे के आसपास के निवासियों की ट्रेनिंग

-ड्राइवर्स के हेल्थ की जांच

-नियम तोड़ने वालों के चालान

-सोशल मीडिया के जरिए अवेयरनेस