- हजरतगंज-आईजीपी चौराहे पर रविवार से शुरू होगा ट्रायल

- स्मार्ट सिग्नल भी लगाए गए, 15 दिन बाद रिजल्ट आएंगे सामने

LUCKNOW: अब आप हजरतगंज या आईजीपी चौराहे से गुजरें तो ट्रैफिक रूल्स का खास ध्यान रखें। इसकी वजह यह है कि स्मार्ट सिटी के तहत रविवार से हजरतगंज व आईजीपी चौराहे पर स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम का ट्रायल शुरू किया जा रहा है। इस बाबत सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। करीब 15 दिन तक ट्रायल चलने के बाद नई व्यवस्था को स्थाई रूप से शुरू कर दिया जाएगा। स्मार्ट सिटी के अधिकारी लगातार ट्रायल पर नजर रखेंगे।

पहले चरण में दो चौराहे

स्मार्ट सिटी के तहत शहर के दो प्रमुख चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम शुरू होने जा रहा है, जिसके बाद अगर कोई भी वाहन सवार सिग्नल तोड़ता है या फिर रांग साइड दौड़ता है तो उसकी फोटो चौराहों पर लगने वाले स्मार्ट कैमरे में कैद हो जाएगी, जिसके बाद चालान सीधे उसके घर पहुंचेगा। शहर के 103 अन्य प्वाइंट्स पर भी इस तरह की व्यवस्था जल्द ही शुरू होगी।

फैक्ट फाइल

- 105 चौराहों पर शुरू होगा स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम

- 2 चौराहों पर पहले चरण में व्यवस्था होगी लागू

- 20 जनवरी से दो चौराहों पर स्मार्ट ट्रैफिक व्यवस्था का ट्रायल शुरू

- 103 चौराहों पर भी फरवरी तक व्यवस्था हो जाएगी लागू

- 78 करोड़ खर्च होंगे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में

- 90 हजार से 1 लाख वाहन रोजाना गंज से गुजरते हैं

- 30 से 40 हजार वाहनों का लोड आईजीपी चौराहे पर

ट्रैफिक मैनेजमेंट के फायदे

1-जाम से मुक्ति

2-एक्यूरेट सिग्नल टाइमिंग सिस्टम

3-रांग साइड चलने वालों के खतरे से निजात

4-नियम तोड़ने वालों पर आसानी से कार्रवाई

5-शहर का ट्रैफिक कहलाएगा स्मार्ट

वर्जन

यह बात सही है कि हजरतगंज और आईजीपी चौराहे पर रविवार से स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम का ट्रायल शुरू कर दिया जाएगा। यह ट्रायल करीब 15 दिन तक किया जाएगा। इस दौरान जो भी समस्याएं सामने आएंगी, उन्हें तत्काल दूर किया जाएगा।

एसके जैन, जीएम, स्मार्ट सिटी