patna@inext.co.in

PATNA : अगले दो महीने तक पटना में जाम झेलने के लिए तैयार रहें. पटना ट्रैफिक पुलिस के 141 जवान और अफसर चुनाव ड्यूटी पर जा रहे हैं. गौरतलब है कि ट्रैफिक पुलिस पहले से ही कर्मचारियों की कमी से जूझ रही है. अब चुनाव ड्यूटी पर जवानों और अफसरों के जाने से राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा सकती है.

308 पद हैं खाली

पटना में ट्रैफिक सिपाही के 660 पद स्वीकृत है. जिसमें से 308 पद रिक्त है. अब 100 जवान चुनाव ड्यूटी में जा रहे हैं. ऐसे में 252 सिपाही ही ट्रैफिक पुलिस के पास बचेंगे. ऐसे में पटना की ट्रैफिक सिस्टम भगवान भरोसे रहेगा. ट्रैफिक पुलिस का कहना है वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एनसीसी के कैडेट को ट्रेनिंग दी जा रही है. पटना में पहले से ही ट्रैफिक की समस्या काफी विकराल है. ऐसे में बल की कमी और चुनाव में जवानों के जाने के बाद भयावह स्थिति उत्पन्न होगी. 3237 लोगों पर एक पुलिसकर्मी पटना की आबादी करीब 26 लाख है. ट्रैफिक पुलिस के पास अभी एसपी से लेकर होमगार्ड तक 803 कर्मचारी हैं. ऐसे में पटना में औसतन हर 3 हजार 327 लोगों पर एक पुलिसकर्मी उपलब्ध हैं. जवानों की कमी के कारण आए दिन ट्रैफिक चौराहों पर भीषण जाम लग जाता है. ऐसे में अगर अब जाम की स्थिति की उतपन्न होता है तो लोगों को काफी परेशानी होगी.

स्कूली बच्चे, एम्बुलेंस की बढ़ सकती है परेशानी

पटना में अगर ट्रैफिक अनकंट्रोल होगी तो सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चे, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को होगी, क्योंकि सुबह-सुबह बच्चे स्कूल जाते हैं. खासकर कंकड़बाग, रामकृष्णा नगर, बुद्ध कॉलोनी, अनिसाबाद गोलंबर पर अगर जाम की स्थिति रही तो एम्बुलेंस भी निकलना मुश्किल होगा और आग लगने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी समय पर नहीं पहुंच पाएगी.

यह है ट्रैफिक पुलिस की स्थिति

पद स्वीकृत रिक्त पदस्थ

एसपी 01 00 01

डीएसपी 03 00 03

पुलिस निरीक्षक 04 03 01

सब इंस्पेक्टर 53 10 43

हवलदार 76 21 55

कांस्टेबल 600 308 352

होमगार्ड 400 145 255