हाईकोर्ट के 150-वीं वर्षगांठ के समापन पर शहर में रूट रहेंगे डॉयवर्ट

ALLAHABAD: हाईकोर्ट के 150 वीं वर्षगांठ के समापन व दो अप्रैल को पीएम नरेन्द्र मोदी और सीएम आदित्यनाथ योगी के आगमन को देखते हुए शहर के विभिन्न रूटों पर ट्रैफिक डॉयवर्जन कर दिया गया है। इस दौरान शहर में आने जाने वाले बाहरी भार वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। साथ ही हाईकोर्ट के आसपास की ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगी।

निर्धारित की गई पार्किंग स्थल

पोलो ग्राउंड में सम्मानित अधिवक्तागण, हाईकोर्ट स्टॉफ।

गवर्नमेंट प्रेस मैदान- सम्मानित अधिवक्तागण, स्टॉफ के वाहनों की पार्किंग हेतू प्रवेश सरोजनी नायडू मार्ग से किया जाएगा, निकासी पीडी टण्डन रोड से किया जाएगा।

पुराना जीजीआईसी मैदान-सम्मानित अधिवक्तागण व स्टॉफ के वाहनों के लिए व्यवस्था।

लीडर रोड प्रेस मैदान-अतिथिगणों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था।

कपूर बंगला व गन हॉउस के सामने-हाईकोर्ट के न्यायाधीशों के वाहनों पार्क किए जाएंगे।

बिशप जानसन कॉलेज के दो ओर सड़क पर-अधिवक्ता व स्टाफ के की गाडि़यां पार्क होंगी।

भारी वाहनों पर पाबंदी

भारी वाहनों के लिए नो इंट्री सुबह 5 बजे से 11 बजे के बीच।

थाना कोखराज-कानपुर हाईवे की तरफ से आने वाले वाहनों को बाईपास से निकाला जाएगा।

थाना नवाबगंज- लखनऊ रोड से आने वाले वाहनों को शहर के बार्ड पर पर ही रोका जाएगा।

सहसो-लखनऊ, प्रतापगढ़ व वाराणसी से आने वाले वाहनों को फाफामऊ के पास रोका जाएगा।

सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ से आने वाले वाहनों को भी फाफामऊ में ही रोका जाएगा।

हंडिया थाना-वाराणसी व रामपुर-मिर्जापुर, चित्रकूट से आने वाले वाहनों को भी शहर के बार्ड पर ही रोका जाएगा।

डॉयवर्ट टै्रफिक का टाइम

ट्रैफिक डायवर्जन-सुबह सात बजे से कार्यक्रम के समाप्ति तक।

बमरौली से जीटी रोड, एकलव्य चौराहे तक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित।

रेलवे स्टेशन चौराहा से फ्लाईओवर पानी की टंकी चौराहे की तरफ आगमन पूर्णत प्रतिबंधित।

लूकरगंज चौकी से अग्रसेन इंटर कॉलेज के सामने से जोगीबीर की तरफ आने वाले वाहन भी प्रतिबंधित।

खुशरूबाग व लीडर प्रेस ग्राउंड के बीच से होकर जीटी रोड पर जाने वाले वाहनों पर भी रहेगी रोक।

थाना सिविल लाइन चौराहा से एनवाई रोड से पानी की टंकी चौराहा की तरफ वाहनों का आगमन प्रतिबंध रहेगा।

पुराने शहर में आवागमन हेतू पुरानी जीटी रोड का प्रयोग किया जाएगा।

यातायात प्रतिबंध से एम्बूलेंस, फायर बिग्रेड की गाडि़यों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।

पानी टंकी, हाईकोर्ट हनुमान मंदिर, बाल्मिकी, इंदिरा मूर्ति चौराहा से हाईकोर्ट की तरफ आने वाले वाहन प्रात: छह बजे से रहेंगे प्रतिबंधित।

धूमनगंज की तरफ से आने वाले वाहनों को झलवा, राजरूपपुर व लूकरगंज मार्ग के रास्ते आवागमन रहेगा।