---45 मिनट लग गए कार सवार को आधा किमी की दूरी तय करने में

---30 मिनट बाइक सवार को लग गए किशोरगंज चौक से निकलने में

--50 मिनट तक जाम में फंसी रहीं स्कूली बसें, परेशान रहे स्टूडेंट्स

हरमू बाइपास रोड के कट बंद किए जाने के बाद शनिवार को दिनभर जाम लगा रहा। शुक्रवार की देर रात पथ निर्माण विभाग की ओर से किशोरगंज चौक के पास कट को बंद कर दिया गया। इससे अपर बाजार और बाइपास रोड में वाहनों का दबाव बढ़ गया। सहजानंद चौक से रातू रोड की ओर जानेवाले वाहन रेंगते दिखे। हरमू के सहजानंद चौक से रातू रोड की ओर जानेवाले रास्ते में भारत माता चौक से शनि मंदिर तक की आधा किमी की दूरी तय करने में बाइक सवार को 30 मिनट, जबकि कारवालों को 45 मिनट लग गए।

हांफती रही पूरी राजधानी

जाम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त रही। हरमू रोड के अलावा मेन रोड, कांटाटोली, बहूबाजार सहित कई सड़कों पर जाम लगा रहा। जाम के कारण दोपहिया और चार पहिया वाहन रेंगते दिखे। जाम के दौरान स्कूली बसें व एंबुलेंस भी काफी देर तक फंसी रहीं।