-अवकाश छोड़कर 10 से 18 अप्रैल तक लागू रहेगा बदलाव

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW:

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण की अधिसूचना आगामी 10 अप्रैल को जारी कर दी जाएगी. इसी के साथ लखनऊ व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर होने वाले चुनाव के लिये कैसरबाग स्थित कलेक्ट्रेट में उम्मीदवारों का नामांकन भी शुरू हो जाएगा. उम्मीदवार 18 अप्रैल तक नामांकन कर सकेंगे. एसपी ट्रैफिक ने बताया कि इस दौरान कलेक्ट्रेट के आसपास आने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा. यह फेरबदल अवकाश के दिनों को छोड़कर 10 अप्रैल से 18 अप्रैल तक लागू रहेगा.

यह होगा बदलाव

-स्वास्थ्य भवन चौराहे से चकबस्त चौराहे के बीच ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

-अमीनाबाद से आईटी, निशातगंज जाने वाला ट्रैफिक कैसरबाग बस स्टैंड चौराहा से कैसरबाग कोतवाली, अशोक लाट चौराहा, परिवर्तन चौक होते हुए जा सकेंगे.

-निशातगंज व आईटी से अमीनाबाद जाने के लिये सुभाष चौराहा, परिवर्तन चौराहा, अशोक लाट चौराहा होते हुए जा सकेंगे.

-कैसरबाग बस स्टैंड से रोडवेज बसें सेंटीनियल स्कूल, बलरामपुर ढाल, शहीद स्मारक, डालीगंज पुल होते हुए आ-जा सकेंगी.

-फैजाबाद रोड व गोमतीनगर से आने वाली बसें समतामूलक, संकल्प वाटिका, चिरैया झील, क्लार्क अवध तिराहा, सुभाष चौराह, परिवर्तन चौक, अशोक लाट चौराहा होते कैसरबाग बस अड्डे जा सकेंगी.

-हजरतगंज से सुभाष चौराहा, परिवर्तन चौक की ओर जाने वाला ट्रैफिक डीएम आवास पेट्रोल पंप से सीधे केडी सिंह स्टेडियम तिराहा से दाहिने चिरैया झील की ओर अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे.

यहां पार्क हो सकेंगे वाहन

-अधिवक्ता व कलेक्ट्रेट के कर्मचारी व अधिकारी अपने वाहनों को डीएम कार्यालय के पीछे नारी निकेतन वाली सड़क पर पार्क कर सकेंगे.

-प्रत्याशी के साथ आने वाले वाहनों की पार्किंग परिवर्तन चौक से मकबरा रोड, राय उमानाथ प्रेक्षागृह वाली सड़क पर और बीएचएम पार्क के किनारे सड़क के दोनों ओर टेलीफोन एक्सचेंज तक पार्क होंगे.

-बड़े वाहनों की पार्किंग क्लार्क अवध के पीछे सड़क किनारे एक लाइन में पार्क होंगे.