-मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर 28 घंटे विलंब से चल रहीं ट्रेनें

-पांच ट्रेनें हुई कैंसिल, आज तीन ट्रेन कैंसिल

VARANASI

कोहरे की मार से मुगलसराय रेलवे स्टेशन का परिचालन भी ध्वस्त हो गया है। एक ओर जहां ट्रेनें तीन से ख्8 घंटे तक विलंब से चल रही हैं वहीं मंगलवार को पांच ट्रेनें कैंसिल हो गई। बुधवार को भी तीन ट्रेनें कैंसिल कर दी।

डाउन रूट की ट्रेनें

अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल ख्8 घंटे,

नई दिल्ली-गया महाबोधी एक्सप्रेस क्फ् घंटे,

हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस ब् घंटे,

चंडीगढ़-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस म् घंटे,

दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्र मेल 7 घंटे,

देहरादून-हावड़ा दून एक्सप्रेस म् घंटे,

आनंद बिहार-गुवाहाटी नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस फ् घंटे,

आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्सप्रेस फ् घंटे

अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस फ् घंटे

कालका-दिल्ली कालका हावड़ा मेल फ् घंटे,

दिल्ली-मालदा टाउन फरक्का ब् घंटे,

जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस फ् घंटे,

कोटा-पटना मथुरा एक्सप्रेस क्म् घंटे,

नई दिल्ली-पूरी नीलांचल एक्सप्रेस 7 घंटे

अप रूट की ट्रेन

डिब्रूगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल क्क् घंटे,

गया-नई दिल्ली-महाबोधी एक्सप्रेस क्भ् घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस फ् घंटे, इस्लामपुर-नई दिल्ली मगध एक्सप्रेस ब् घंटे, मथुरा-पटना कोटा एक्सप्रेस ब् घंटे

मुगलसराय स्टेशन पर निरस्त रहीं ट्रेनें

डाउन पंजाब मेल,

महानंदा एक्सप्रेस

अप की महानंदा एक्सप्रेस,

सियालदह अजमेर एक्सप्रेस

आज ये ट्रेनें हैं कैंसिल

अप महानंदा एक्सप्रेस, डाउन महानंदा एक्सप्रेस व उद्यान-आभा तूफान एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को निरस्त रहेंगी।