देहरादून, उत्तराखंड को रेलवे ने नई सौगात दी है। दून से काठगोदाम के लिए जल्द ही नई ट्रेन संचालित की जाएगी। दून रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के कोचेज तैयार कर लिए गए हैं, यह शताब्दी के नाम से संचालित होगी। शनिवार को रेलवे के फाइनेंस कमिश्नर एके प्रसाद ने ट्रेन के कोचेज का इंस्पेक्शन किया। इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन का भी जायजा लिया और स्टेशन में वाटर ड्रेनेज व सेनिटेशन सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश अफसरों को दिए। बताया जा रहा है कि दून से काठगोदाम तक संचालित की जाने वाली शताब्दी ट्रेन में कुल 12 कोच होंगे। इनमें से 4 एसी, 6 नॉन एसी और 2 जनरल कोच होंगे। नॉर्दन रेलवे के ब्रांच सेक्रेटरी राजेंद्र गुसाईं ने बताया कि काठगोदाम के लिए जल्द ही ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा, इसके लिए अभी तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन रेलवे की तैयारियां पूरी हैं।

ट्रेन में इतने कोच

एसी- 4

नॉन एसी- 6

जनरल- 2

- दून से काठगोदाम के लिए शताब्दी एक्सप्रेस के संचालन की तैयारियां विभागीय स्तर पर पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही 12 कोच की ट्रेन के संचालन को लेकर डेट फिक्स की जाएगी, इससे पैसेंजर्स को काफी सहूलियत मिलेगी।

राजेंद्र गुसाईं, ब्रांच सेक्रेटरी, नॉर्दर्न रेलवे।