इसके बाद तुरंत कोच को ट्रेन से अलग किया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने की कोशिश में लग गई। घटना से अप एंड डाउन दोनों ट्रैक पर जो ट्रेन जहां थी वहीं रोक दी गई। करीब तीन घंटे तक ट्रेनें इसमें फंसी रहीं। सीपीआरओ अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि ट्रेन नंबर-12402 मगध एक्सप्रेस 11.15 बजे चौसा स्टेशन से खुली, इसके बाद 673/3 किमी के करीब ट्रेन की एसी बोगी में आग लग गई। इस घटना के बाद फौरन कोच को खाली करा लिया गया और चौसा स्टेशन पहुंचाया गया। यहीं पर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

डीआरएम पहुंचे चौसा

घटना की सूचना मिलते ही डीआरएम चौसा पहुंचे। उन्होंने मामले की जांच की। उन्होंने बताया कि घटना के कारण करीब तीन घंटे तक ट्रेन ट्रांसपोर्टेशन डिस्टर्ब रहा। उसके बाद करीब 3.13 बजे मगध एक्सप्रेस को पटना के लिए रवाना कर दिया गया। इसके साथ ही ट्रैक पर ट्रेनों ओर ट्रांसपोर्टेशन स्टार्ट हो गया।