VARANASI

नई दिल्ली व एनसीआर में स्मॉग के चलते बनारस पहुंचने वाली ट्रेंस का शेड्यूल बेपटरी हो गया है। ट्रेन नंबर क्ब्ख्फ्म् कोटा-पटना एक्सप्रेस लेट से चलने के कारण रेलवे प्रशासन ने गुरुवार को कैंसिल कर दिया। इसी क्रम में बरेली से वाराणसी आने वाली क्ब्ख्फ्म् बरेली एक्सप्रेस अनिश्चितकालीन से लेट चलने का इंफॉर्मेशन दिया गया। इसी क्रम में ख्ख्ब्08 गरीबरथ छह घंटे, क्ख्भ्म्ख् स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 10 घंटे, 1ब्8म्म् मरुधर एक्सप्रेस, 13009 दून एक्सप्रेस, क्फ्ब्8फ् फरक्का एक्सप्रेस तीन घंटे लेट से आने की सूचना दी गई। क्ख्ख्फ्8 बेगमपुरा एक्सप्रेस, क्8क्0ब् एक्सप्रेस नौ घंटे लेट से कैंट स्टेशन आने की इंफॉर्मेशन दी गई। उधर मंडुआडीह से बुधवार को रवाना हुई शिवगंगा सुपरफास्ट सुबह की बजाए दोपहर दो बजे नई दिल्ली पहुंची। जिससे पैसेंजर्स झेल गए।

 

ट्रेन एक दिन बाद हुई रवाना

ट्रेंस के लेट से आने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसके तहत आठ नवंबर को कैंट स्टेशन आने वाली आधा दर्जन ट्रेंस एक दिन बाद नौ नवंबर को वाराणसी कैंट होकर अगले स्टेशन के लिए रवाना हुई। इसके तहत क्ख्भ्म्ख् स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ख्भ् घंटे, नई दिल्ली से वाराणसी आने वाली क्ब्ख्भ्8 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस क्भ् घंटे, क्फ्0भ्0 अमृतसर एक्सप्रेस साढ़े क्फ् घंटे, क्ख्फ्ख्8 उपासना एक्सप्रेस क्क् घंटे लेट से कैंट होकर गुजरी।

 

मालवीय ब्रिज की सुरक्षा बढ़ी

उत्तर रेलवे मुख्यालय ने एक किलोमीटर लम्बे मालवीय ब्रिज, वरुणा ब्रिज सहित अन्य ब्रिजों की सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। रात के समय ब्रिज के समीप सोने पर रोक लगा दिया गया है। आरपीएफ व जीआरपी के जवान ऐसे लोगों पर नजर रखेगें जो ब्रिज के आस-पास चक्रमण करने नजर आयेंगे। रात के समय गैंगमैन के अलावा आरपीएफ के जवान पट्रोलिंग करेंगे।