कम किराए को लेकर एक तरफ न भागें श्रद्धालु, इसलिए लिया निर्णय

ALLAHABAD: अक्सर पब्लिक कम किराए के कारण ट्रेनों की ओर भागती है। इसे ध्यान में रखते हुए अगले वर्ष होने वाले कुंभ के दौरान ट्रेन और बस का किराया बराबर रखने का निर्णय लिया गया है। एनसीआर हेडक्वार्टर में गुरूवार को हुई रेलवे, पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की संयुक्त मीटिंग में निर्णय लिया गया। अध्यक्षता जीएम एनसीआर एमसी चौहान ने की। कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल और एडीजी एसएन साबत की मौजूदगी में कुंभ के मद्देनजर कई अहम बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

एक तरफ नहीं भागेंगे श्रद्धालु

जीएम एनसीआर ने कहा कि कुंभ में रोडवेज बसों के किराए को एक तुलनात्मक दूरी के लिए ट्रेन के किराए के बराबर रखा जाए। ताकि तीर्थयात्री दोनों व्यवस्था का समान रूप से लाभ उठाएं। एक समान किराया की वजह से श्रद्धालु किसी एक व्यवस्था की तरफ नहीं भागेंगे और भीड़ एक स्थान पर नहीं होगी।

आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस रखेंगे नजर

जीएम ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर भीड़ की निगरानी के लिए आर्टिफीशियल इंटेलीजेंस लगाए जाएंगे। कुंभ मेला से पहले इसका ट्रायल किया जाएगा। निर्णय लिया गया कि प्रवासी भारतीयों के लिए कुंभ में स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।