JAMSHEDPUR: सर्दी का मौसम आते ही रेल के परिचालन पर कोहरा का असर दिखने लगे है। जिसके कारण टाटानगर स्टेशन आने वाली ट्रेने पांच से आठ घंटे विलंब से टाटानगर स्टेशन पहुंच रही है। जम्मू से टाटानगर आने वाली ट्रेन संख्या 18102 जम्मू तवी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सात घंटा विलंब से रविवार को करीब सवा पांच बजे पहुंची। इस ट्रेन का टाटानगर स्टेशन आने का समय सुबह 10.30 बजे है। अमृतसर से टाटानगर आने वाली ट्रेन संख्या 18104 जालियांवाला बाग एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से सवा छह घंटा विलंब से रविवार की तड़के सवा चार बजे पहुंची। जबकि इस ट्रेन का टाटानगर स्टेशन आने का समय शनिवार की रात 9.30 बजे है। छपरा से टाटानगर आने वाली ट्रेन छपरा-टाटा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 6.30 बजे की जगह छह घंटे विलंब से रविवार की दोपहर करीब पौने एक बजे टाटानगर स्टेशन पहुंची। ट्रेन संख्या 13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 6.55 बजे की जगह सवा घंटे देर से रात सवा आठ बजे पहुंची। ट्रेन संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 8.05 बजे की जगह एक घंटा विलंब से 9.10 बजे पहुंची।

14, 21 व 28 दिसंबर को रद रहेगी इतवारी-झारसुगड़ा पैसेंजर

बिलासपुर डिवीजन के बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 58111 टाटा इतवारी पैसेंजर 15, 22 व 29 दिसंबर को झारसुगड़ा स्टेशन में जाकर शार्ट टर्मिनेट हो जाएगी और वहीं से ट्रेन संख्या 58112 इतवारी- टाटा पैसेंजर बनाकर वापस टाटानगर स्टेशन आएगी। वहीं ट्रेन संख्या 58112 इतवारी टाटा पैसेंजर 14,21 व 28 दिसंबर को इतवारी से झारसुगड़ा के बीच रद रहेगी। बिलासपुर स्टेशन से पहले रुकेगी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस : बिलासपुर डिवीजन में ब्लॉक होने के कारण ट्रेन संख्या 12101 सीएसटीएम-हावड़ा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को 11,18 व 25 दिसंबर को बिलासपुर स्टेशन से पहले ही रोक दिया जाएगा। जबकि ट्रेन संख्या 12129 पुणे हावड़ा आजाद¨हद एक्सप्रेस को 11,18 व 25 दिसंबर को बिलासपुर स्टेशन से पहले ही रोक दिया जाएगा।