- 34 दिन बाद चालू हो गया इटारसी का आरआरआई पैनल

- दो-तीन दिन में पटरी पर आ जाएंगी मुंबई-नागपुर रूट की ट्रेनें

ALLAHABAD: क्7 जून से ख्0 जुलाई तक मुंबई-नागपुर-जबलपुर रूट पर लगातार जारी रहा ट्रेनों के कैंसिलेशन का दौर ख्क् जुलाई की शाम को समाप्त हो गया। जब इटारसी जंक्शन के रूट रिलेईग इंटरलॉकिंग पैनल को सफलता के साथ एक बार फिर चालू कर दिया गया। आरआरआई पैनल शुरू होने के बाद रेल मंत्रालय के साथ ही लाखों पैसेंजर्स को राहत मिलेगी। दो तीन दिन बाद सभी ट्रेनें पहले की तरह ट्रैक पर आ जाएंगी। इसलिए अब मुंबई की ओर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।

फ्ब् दिन में कैंसिल हुई ख्ब्0ब् ट्रेनें

इटारसी जंक्शन का आरआरआई पैनल क्या जला महाराष्ट्र का उत्तर भारत से संपर्क ही कट गया। चार रूट की ऑटोमैटिक सिग्नलिंग व्यवस्था ध्वस्त होने से टोटल ख्ब्0ब् ट्रेनें कैंसिल हुई। जिनमें इलाहाबाद से होकर गुजरने वाली करीब फ्00 से ज्यादा ट्रेनें शामिल रहीं। ख्ख् और ख्फ् जुलाई को कुछ ट्रेनें कैंसिल रहेंगी। इसके बाद सभी ट्रेनें पहले की तरह ट्रैक पर आ जाएंगी।