- ट्रेनों में रिजर्वेशन की मारामारी में कानपुर सेंट्रल से मुंबई जाने का किराया फ्लाइट के खर्च से भी ज्यादा

- सुविधा स्पेशल ट्रेनों में डायनमिक फेयर सिस्टम से स्लीपर का किराया भी आम दिनों के फ‌र्स्ट एसी के बराबर पहुंचा

kanpur@inext.co.in

KANPUR:

समर वेकेशंस शुरू हो चुकी हैं, ऐसे में हर कोई अपनी फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना रहा है. रेलवे ने भी पैसेंजर्स की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, लेकिन इनमें से बहुत सी ट्रेनों का टिकट तो अब प्लेन के टिकट से भी महंगा हो चला है. दरअसल रेलवे ने जो ट्रेनें चलाई हैं, उनमें से कई में डायनमिक फेयर सिस्टम के तहत रिजर्वेशन कराना पड़ता है. वाया कानपुर सेंट्रल भी कई सुविधा स्पेशल ट्रेनें चलती हैं. ऐसे में इन ट्रेनों में इस महीने खास तौर से मुंबई के लिए रिजर्वेशन कराने के लिए पैसेंजर्स को प्लेन से ज्यादा किराया देना पड़ेगा.

स्पेशल ट्रेनों में भी बमुश्किल रिजर्वेशन

समर वेकेशंस में पैसेंजर्स को रिजर्वेशन कराने में प्रॉब्लम न हो, इसके लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने के साथ ही कानपुर सेंट्रल से चलने और गुजरने वाली कई ट्रेनों में कोच भी बढ़ाए गए हैं. इसके बाद भी ट्रेनों में रिजर्वेशन के लिए वेटिंग कम होने का नाम नहीं ले रही. कानपुर से जम्मूतवी के लिए चलने वाली बाबा बर्फानी एक्सप्रेस की ही बात करें तो इस ट्रेन में एक महीने के लिए जनरल कोटे से रिजर्वेशन फुल है. वहीं सुविधा स्पेशल ट्रेनों की ही बात करें तो डायनमिक फेयर सिस्टम के तहत इसकी कानपुर से मुंबई के अलावा दिल्ली के लिए रिजर्वेशन के लिए भी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए से ज्यादा किराया पैसेंजर्स को चुकाना पड़ रहा है.

ट्रेन नंबर-82910 गोरखपुर बांद्रा सुविधा एक्सप्रेस

कानपुर से बांद्रा का किराया (डायनमिक फेयर के बाद ) मई में

सेकेंड एसी- 11,756 रुपए

थर्ड एसी- 8,241 रुपए

स्लीपर कोच- 3,254 रुपए

-----------

ट्रेन नंबर-82907 लखनऊ मुंबई सीएसटी सुविधा एक्सप्रेस

कानपुर से मुंबई सीएसटी का किराया(डायनमिक फेयर के बादद) मई में

सेकेंड एसी- 11,090 रुपए

थर्ड एसी- 7,824 रुपए

स्लीपर कोच- 3,046 रुपए

-------------

22 मई को कानपुर सें मुंबई का किराया फ्लाइट से -

29मई के लिए - 6,563 रुपए

30 मई के लिए - 4,467 रुपए